चितरा. प्रखंड की बड़बाद पंचायत के परबलाडंगाल गांव के डीलर द्वारा दो माह का राशन नहीं दिये जाने का आरोप लाभुकों ने सामूहिक रूप से लगाया है. साथ आक्रोशित ही लाभुकों ने जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी को आवेदन देकर जल्द बकाया राशन दिलाने की मांग की है. इस संबंध में लाभुक जयकिशन मुर्मू, बिनोद मुर्मू, बालक सोरेन, जीतलाल टुडू, सुशील किस्कू, शिवधन किस्कू, विवेक रवानी समेत बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि परबलाडंगाल के डीलर की ओर से दो माह का चावल नहीं दिया गया है. साथ ही आरोप लगाया कि वजन कांटा में पत्थर डालकर अंगूठा ले लिया गया है. राशन मांगने पर डीलर ने कहा कि राशन आने पर से दिया जायेगा. पीडीएस दुकान का बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी चावल नहीं दिया जा रहा है. लाभुकों ने कहा कि पंचायत के हेठबहियार और बाराटांड़ गांव के लाभुकों को राशन दिया गया है, जिससे हम सभी को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, लाभुकों ने जिला खाद्य विभाग को आवेदन देकर डीलर के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में मुखिया जगन्नाथ रवानी ने कहा कि पीडीएस दुकानदार द्वारा अंगूठा ले लिया गया है, लेकिन चावल नहीं दिया जा रहा है. लाभुकों का दो माह का चावल बकाया है. मौके पर शालीग्राम रवानी, मुरली रवानी, शेखर रवानी, लखन रवानी, अभिलाल रवानी, राजेंद्र रवानी, रामदेव रवानी आदि मौजूद है. हाइलार्ट्स : चितरा की बड़बाद पंचायत के परबलाडंगाल गांव के डीलर के विरुद्ध फूटा गुस्सा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

