15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : मुनाफे का झांसा देकर इंजीनियर से 2.16 लाख की ठगी

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक निजी इंजीनियर से 2.16 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. उन्होंने साइबर थाना में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.

वरीय संवाददाता, देवघर : ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक निजी इंजीनियर से 2.16 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित संदीप राय, जो देवघर के करनीबाग जागृति नगर में रहते हैं और मूल रूप से सारठ थाना क्षेत्र के तेलरिया गांव के निवासी हैं, उन्होंने साइबर थाना में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने बताया कि उसे एक ऑनलाइन ट्रेडिंग एप्लिकेशन का लिंक व्हाट्सएप के जरिये प्राप्त हुआ था. 11 मई से उसने उस एप्लिकेशन के माध्यम से ट्रेडिंग शुरू की. 13 मई को 7200 रुपये निवेश किये, जिसमें उसे 10080 रुपये की प्राप्ति हुई. इस छोटे लाभ के बाद उसे बड़े मुनाफे का लालच दिया गया और इसी झांसे में आकर उसने 14 मई को छह बार में कुल 2,16,800 रुपये का निवेश कर दिया. निवेश की गयी राशियों में क्रमश: 5000, 25800, 58000, 50000, 50000 और 28000 रुपये शामिल थे. जब संदीप ने मुनाफे की राशि मांगी तो उसे टाल-मटोल किया जाने लगा. उसे तब जाकर ठगी का एहसास हुआ और वह गुरुवार दोपहर को साइबर थाना पहुंचा, जहां उसने पूरे मामले की लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. लोगों से अपील की गयी है कि अज्ञात लिंक या निवेश से जुड़ी स्कीमों से सतर्क रहें. हाइलाइट्स -देवघर का करनीबाग निवासी साइबर ठगी का शिकार, व्हाट्सएप लिंक से ऑनलाइन जालसाजी -व्हाट्सएप लिंक के जरिये मिला था फर्जी ट्रेडिंग एप का लिंक -शुरुआत में मुनाफे का लालच देकर विश्वास में लिया गया -छह बार में कुल 2.16 लाख रुपये कर दिये गये निवेश -मुनाफा मांगने पर टाल-मटोल, साइबर थाना में दी गयी शिकायत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel