चितरा. चितरा कोलियरी में संडे ड्यूटी कटौती को लेकर उत्पन्न विवाद के बीच कोलियरी का ऑपरेशन व प्रोडक्शन कार्य में 25 प्रतिशत कर्मियों की संडे ड्यूटी कटौती के साथ सुचारू रूप से चालू रखने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह बताया कि उनके संगठन के प्रतिनिधि योगेश राय के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई थी कि आगामी 28 दिसंबर को संडे ड्यूटी कटौती विवाद के कारण चितरा कोलियरी का कामकाज पूरी तरह ठप रहने वाला है. इसके लिए प्रबंधन की ओर से रविवार को ऑपरेशन एवं प्रोडक्शन कार्य बंद रखने का नोटिस भी जारी कर दिया गया था, जिससे कोलियरी में कोयला कर्मियों के बीच असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सतीश झा से स्थिति से अवगत कराया. इस दौरान कोलियरी की वर्तमान वित्तीय स्थिति, उत्पादन पर पड़ने वाले प्रभाव तथा श्रमिक हितों को ध्यान में रखते हुए संडे ड्यूटी कटौती के मुद्दे पर वार्ता की गयी. सिंह ने कहा कि आपसी सहमति के बाद यह निर्णय लिया गया कि कोलियरी का कामकाज पूरी तरह ठप न हो, इसके लिए 25 प्रतिशत कर्मियों के संडे ड्यूटी कटौती के साथ ऑपरेशन और प्रोडक्शन कार्य पूर्व की भांति चालू रखा जायेगा. इस निर्णय से कोलियरी के उत्पादन पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यह निर्णय श्रमिकों और प्रबंधन-दोनों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिससे कोलियरी का कामकाज लगातार चलता रहे और किसी भी प्रकार का बड़ा नुकसान न हो. वहीं, चितरा कोलियरी प्रबंधन की ओर से संध्या बेला में आधिकारिक आदेश जारी करते हुए यह स्पष्ट किया गया कि 28 दिसंबर यानी रविवार को 25 प्रतिशत कर्मियों के संडे ड्यूटी कटौती के साथ कोलियरी का ऑपरेशन एवं प्रोडक्शन कार्य सामान्य रूप से चालू रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

