चितरा. अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य समाज की ओर से शनिवार को चितरा के बरमरिया गांव मे कुल देवता भगवान गणिनाथ गोविंद महाराज की वार्षिक पूजनोत्सव काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. धार्मिक अनुष्ठान से आसपास क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रति वर्ष भादो महीने में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद शनिवार के दिन कुल देवता गणिनाथ गोविंद जी महाराज की पूजा अर्चना विधि-विधान से की जाती है. इस अवसर पर यजमान दामोदर साह सपत्नीक के हाथों आचार्य अशेष पांडेय व पंडित आशीष पांडेय ने विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ गणिनाथ की पूजा-अर्चना करायी. बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे वार्षिक पूजनोत्सव में शामिल हुए. साथ ही कुल देवता की पूजा-अर्चना की. पूजन, हवन एवं आरती की समाप्ति पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर रामजी साह, पंचम साह, नरेश साह, भागीरथ साह, बद्री साह, मोती साह, शकुनदेव साह, हीरालाल साह, संदीप शंकर, मनोज साह, दीपू साह, मोनू साह, राधेश्याम साह, संतोष साह, दीपक साह, दीपेश साह, गोपाल साह, टुनटुन साह, चुन्नू साह, टिंकू साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

