मधुपुर. भाजपा नेता गंगा नारायण सिंह ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना हेमंत सरकार के गले की फांस बनेगी. मंईयां सम्मान के नाम पर लाखों महिलाओं को हेमंत सरकार ने ठगने का काम किया है. राज्य में करीब 21 लाख महिलाओं को योजना की राशि से वंचित कर दिया गया है. मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में करीब 25 हजार महिलाओं को योजना राशि से वंचित कर दिया गया. दस्तावेज में त्रुटि बता कर योग्य और गरीब महिलाओं को योजना से वंचित किया गया. गरीब महिलाओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. विधानसभा चुनाव के समय महिलाओं का वोट लेने के लिए झामुमो और कांग्रेस ने मिलकर षड्यंत्र रचा और महिलाओं को ठगने का काम किया है. भाजपा नेता गंगा नारायण सिंह ने कहा कि मधुपुर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 9617 महिलाओं को योजना की राशि नहीं दी गयी. सिर्फ मधुपुर शहरी क्षेत्र में 2700 महिलाओं का नाम काटा गया. आने वाले दिनों में महिलाएं इसका मुंहतोड़ जवाब देंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है