चितरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत सारठ-बस्ती-पालोजोरी मुख्य सड़क स्थित चितरा कोलियरी स्टेडियम के पास कैंपर व मछली लोड पिकअप वाहन के बीच रविवार की देर रात जोरदार टक्कर हो गयी. जिससे दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जाता है कि दोनों वाहन के चालक इस सड़क दुर्घटना में बाल बाल बच गये. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर चितरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मछली लोड पिकअप वाहन आसनसोल से मछली लोड लेकर सारठ के रास्ते संग्रामपुर जा रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कोलियरी में चलने वाली कैंपर के साथ जोरदार टक्कर हो गयी, जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. इस संबंध में पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

