पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में बाइक चोरी से संबंधित कुछ सफलता हासिल हो सकती है. हालांकि इस मामले में पुलिस फिलहाल कुछ भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर गयी. जानकारी हो कि चार दिन पूर्व गुप्त सूचना पर नगर पुलिस की छापेमारी टीम ने बाइक चोरी के आरोपित चंदन दास सहित उसके साथियों के घर पहाड़पुर, बुचीपहाड़ी, मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरथर, जसीडीह थाना क्षेत्र के श्यामबगहा, सीमावर्ती चकाई थाना क्षेत्र के विशनपुर डूबा व तीनघरा गांव में सघन छापेमारी की थी.
छापेमारी अभियान में चोरी की चार स्पलेंडर बाइक सहित एक पेशन व एक बिना नंबर की टीवीएस अपाची बाइक बरामद की गयी थी. वहीं बाइक चोरी करने व खपाने के आरोप में चंदन समेत उसके साथियों मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरथर निवासी पवन दास, देवीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी वसीम अंसारी, बुची पहाड़तली गांव निवासी सलीम अंसारी व मंसूर अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.