प्रतिनिधि, जसीडीह : थाना क्षेत्र के जनकपुर मोदीडीह गांव में पुलिस ने गुरुवार को फंदे से लटका हुआ एक युवक का शव बरामद किया है. शव की पहचान बिहार के बांका जिला अंतर्गत कटोरिया थाना क्षेत्र के देवासी गांव निवासी संतोष राम (27) के रूप में हुई है. युवक का शव उसके ससुराल के कमरे में कपड़ा से लटका हुआ था. युवक के परिजनों ने ससुराल वालों के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाया है. घटना की सूचना पाकर थाना से पुलिस पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. इसके बाद शव को फंदे से उतार कर पंचनामा किया व पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका की मां कटोरिया थाना क्षेत्र के देवासी गांव निवासी सुमित्रा देवी व भाई रोहित कुमार राम ने बताया कि संतोष की शादी 2012 में जनकपुर मोदीडीह निवासी पूर्णिमा देवी की पुत्री करिश्मा देवी के साथ हुई थी. शादी के बाद से उसकी पत्नी अपने मायके में ही रहती है. उसे दो पुत्र व एक पुत्री है. संतोष मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. बीते कुछ दिनों से पत्नी सहित ससुराल वालों से नोक-झोंक हो रही था. पहले भी उसके साथ ससुराल वालों ने मारपीट व प्रताड़ित करते थे. 10 जनवरी को वह अपने घर से ससुराल जाने की बात कह कर निकली थी. गुरुवार की सुबह आसपास के लोगों ने जानकारी दी कि संतोष की मौत हो गयी है. इसके बाद वहां पहुंचे, तो देखा कि वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी और शव को फंदे से लटका दिया. घटना से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. घटना की सूचना पर एएसआइ अमरेश कुमार जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

