11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : कैशबैक का लालच देकर साइबर ठगी करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

साइबर थाने की विशेष टीम ने सारठ थाना क्षेत्र के करहैया जंगल में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर दो साइबर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.

वरीय संवाददाता, देवघर : साइबर थाने की विशेष टीम ने सारठ थाना क्षेत्र के करहैया जंगल में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर दो साइबर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैशबैक का लालच देकर ठगी करते थे. 14 जनवरी की कार्रवाई में सारठ थाना क्षेत्र के फुलचुवां निवासी सरोज दास व प्रवीण दास को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड व एक प्रतिबिंब सिम बरामद की है. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार साइबर आरोपित ग्रामीणों को पीएम किसान योजना के तहत ट्रैक्टर, कृषि उपकरण और अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देते थे. ये सभी खुद को कृषि विभाग का अधिकारी बताकर फोन करते थे और भरोसा जीतने के बाद पीड़ितों को लिंक भेजते थे. लिंक पर क्लिक करवाकर उनसे पैसे की ठगी की जाती थी. पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी फर्जी फोन-पे और पेटीएम कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैशबैक का लालच देकर जानकारी हासिल कर खाते से पैसे उड़ा लेते थे. छापेमारी दल का नेतृत्व साइबर थाना के इंस्पेक्टर शिवनारायण काम कर रहे थे, जिनके साथ एसआइ विशेश्वर कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे. एसआइ की शिकायत पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं कोर्ट में पेशी के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार दोनों साइबर आरोपितों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. वर्ष 2024 में साइबर थाने में दर्ज कांड संख्या 42/24 में सरोज आरोपित रहा है. वहीं साइबर थाना कांड संख्या 98/24 में प्रवीण भी आरोपित था. दोनों आरोपितों को साइबर थाने की पुलिस ने उस वक्त भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था. हाइलाइट्स -पुलिस ने आरोपितों को सारठ थाना क्षेत्र के करहैया जंगल से गिरफ्तार किया -आरोपितों के पास से दो मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड व एक प्रतिबिंब सिम बरामद -दोनों आरोपितों का है अपराधिक इतिहास, वर्ष 2024 में दोनों जेल भी गये थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel