19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला-2016 : 13 दिनों में पहुंचे 11 लाख से ज्यादा कांवरिये

देवघर: श्रावणी मेले का दो सोमवार बीत गया है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 13 दिनों में दो लाख अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण किया. पिछले वर्ष 13 दिनों में 9, 13, 918 कांवरिये आये जबकि इस बार अब 11,16,946 कांवरिये आये. सावन की दूसरी सोमवारी को जो भीड़ आयी व […]

देवघर: श्रावणी मेले का दो सोमवार बीत गया है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 13 दिनों में दो लाख अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण किया. पिछले वर्ष 13 दिनों में 9, 13, 918 कांवरिये आये जबकि इस बार अब 11,16,946 कांवरिये आये. सावन की दूसरी सोमवारी को जो भीड़ आयी व अप्रत्याशित थी. इतनी बड़ी भीड़ का नियंत्रण स्वयं बाबा बैद्यनाथ ने किया. बिना इनके आशीर्वाद के यह संभव नहीं था. उक्त बातें सावन के दूसरे प्रेस कांफ्रेंस में डीसी अरवा राजकमल और एसपी ए विजयालक्ष्मी ने मीडिया सेंटर में कही. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं में 7.38 लाख पुरुष, 3.04 लाख महिला, 41631 बाल कांवरिया और 32145 डाक बम शामिल हैं.
वीआइपी दर्शन बंद होने से हुई सुविधा : डीसी ने कहा कि इस बार बेहतर क्यू मैनेजमेंट सिस्टम के अलावा वीआइपी दर्शन सिस्टम बंद होने तथा रविवार और सोमवार को शीघ्र दर्शनम भी बंद रहने के कारण भीड़ नियंत्रण करने और श्रद्धालुओं को सुलभ जलार्पण करवाने में सहूलियत मिली, क्योंकि सीधे सरकारी पूजा के बाद आम भक्तों के जलार्पण के लिए पट खुला और बड़ी भीड़ अधिकतम 6 से 7 घंटे में जलार्पण कर रहे थे.
बाबा मंदिर की आमदनी बढ़ी : उन्होंने कहा कि यद्यपि इस बार बाबा मंदिर में सावन को हर रविवार व सोमवार को शीघ्र दर्शनम पर बंद रहा. फिर भी बाबा मंदिर की आय पिछले वर्ष की तुलना में 13 दिनों तकरीबन आठ लाख बढ़ी है. पिछले वर्ष 1.08 करोड़ की आय हुई थी जबकि इस वर्ष अब की आय 1.16 करोड़ पार गयी है. इसके अलावा 2.50 ग्राम सोना व 500 ग्राम चांदी भी चढ़ावा मिला है. इसके अलावा सेल्स टैक्स की आय में भी भारी वृद्धि हुई है. पिछली बार 13 दिनों में सेल्स टैक्स से आय 2.30 करोड़ थी, जो इस बार 6.50 करोड़ हो गयी. इसी तरह विद्युत कनेक्शन से भी आय बढ़ी है. इस बार 18.42 लाख की वसूली हुई है.
‘ सबों को आभार व बधाई ‘
डीसी-एसपी ने कहा कि दूसरी सोमवारी की भीड़ को सफलतापूर्वक जलार्पण करवाने में शहर के तमाम लोग अपने घरों से निकल सेवा करते रहे. लोगों ने नि:स्वार्थ भाव से सेवा की. एक-एक शहरी जो सेवा कार्य में लगे थे सबों के प्रति आभार है. वहीं तमाम प्रशासनिक व पुलिस कर्मी, पदाधिकारी दिन-रात एक करके लगे रहे, मीडिया ने भी प्रशासन को सकारात्मक सहयोग किया और जरूरत पड़ने पर कमियों की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट, इसलिए सभी बधाई के पात्र हैं.
फोर्स की प्रतिनियुक्ति में करेंगे परिवर्तन : एसपी
एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कहा कि दूसरी सोमवारी की भीड़ को नियंत्रित करने में फोर्स व पुलिस पदाधिकारियों की सराहनीय भूमिका रही है. दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों ने बेहतर समन्वय के साथ काम किया है. इस कारण दूसरी सोमवारी की अप्रत्याशित भीड़ को नियंत्रित कर पाये. कई जगहों पर कतार डबल-ट्रिपल कतार और कतार में जाम की स्थिति बन गयी थी, वैसे जगहों पर तैनात पदाधिकारियों को को-अॉर्डिनेट करके कतार को व्यवस्थित करना था. लेकिन कुछ जगहों के फीडबैक अच्छा नहीं मिला. इसलिए जहां भी कमियां रही है, वहां फोर्स की प्रतिनियुक्ति में परिवर्तन करेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel