यह निर्देश देवघर अनुमंडल के हाइस्कूलों के प्रधानाध्यापकों की बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर उदय नारायण शर्मा ने दिया. एजुकेशन एसडीओ विनीत कुमार ने बताया कि विकास मद की राशि का उपयोग छात्रों के हित व विद्यालय के विकास में लगाया जायेगा. अधिकांश स्कूलों में छात्रों के बैठने के लिए बेंच-डेस्क का अभाव है. पंखा भी नहीं है. विद्यालय का रंग-रोगन भी वर्षों से नहीं हुआ है. सभी प्रधानाध्यापकों को 30 जून तक अपने-अपने विद्यालय में अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक कर राशि खर्च से संबंधित प्रस्ताव लेने का निर्देश दिया गया है. बैठक में देवघर अनुमंडल के हाइस्कूलों के प्रधानाध्यापक आदि उपस्थित थे.
विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति अधिक से अधिक सुनिश्चित कराने के लिए बच्चों के माता-पिता अथवा गार्जियन को ग्रुप में एसएमएस किया जायेगा. एजुकेशन एसडीओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए एसएमएस का प्रयोग किया जायेगा.

