देवघर : देवघर के सरकारी हाइस्कूलों में छात्रों के हित को देखते हुए साइंस लैब, लाइब्रेरी अविलंब फंग्शनल करें. शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की हाजिरी सुनिश्चित कराने के लिए 30 जून तक हर हाल में बायोमीट्रिक लगायें. अन्यथा जुलाई से प्रधानाध्यापकों का वेतन बंद कर दिया जायेगा. यह निर्देश देवघर अनुमंडल के हाइस्कूलों के प्रधानाध्यापकों […]
देवघर : देवघर के सरकारी हाइस्कूलों में छात्रों के हित को देखते हुए साइंस लैब, लाइब्रेरी अविलंब फंग्शनल करें. शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की हाजिरी सुनिश्चित कराने के लिए 30 जून तक हर हाल में बायोमीट्रिक लगायें. अन्यथा जुलाई से प्रधानाध्यापकों का वेतन बंद कर दिया जायेगा.
यह निर्देश देवघर अनुमंडल के हाइस्कूलों के प्रधानाध्यापकों की बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर उदय नारायण शर्मा ने दिया. एजुकेशन एसडीओ विनीत कुमार ने बताया कि विकास मद की राशि का उपयोग छात्रों के हित व विद्यालय के विकास में लगाया जायेगा. अधिकांश स्कूलों में छात्रों के बैठने के लिए बेंच-डेस्क का अभाव है. पंखा भी नहीं है. विद्यालय का रंग-रोगन भी वर्षों से नहीं हुआ है. सभी प्रधानाध्यापकों को 30 जून तक अपने-अपने विद्यालय में अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक कर राशि खर्च से संबंधित प्रस्ताव लेने का निर्देश दिया गया है. बैठक में देवघर अनुमंडल के हाइस्कूलों के प्रधानाध्यापक आदि उपस्थित थे.
विकास मद में पड़े हैं लाखों रुपये
देवघर अनुमंडल के 30 विद्यालय में विकास मद में छह से 15 लाख रुपये पड़ा है. बैठक के अभाव में विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के हित में कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है. विकास मद में पर्याप्त राशि होने के बाद भी बच्चों को बैठने के लिए बेंच-डेस्क आदि का अभाव है. प्रचंड गरमी में बच्चों को बगैर पंखा के विद्यालय में बैठना पड़ता है. अधिकांश विद्यालय में फाइल आदि रखने के लिए पर्याप्त आलमीरा तक उपलब्ध नहीं है.
उपस्थिति बढ़ाने के लिए गार्जियन को करें एसएमएस हाइस्कूलों में बच्चों की दयनीय उपस्थिति पर विभाग के पदाधिकारी काफी परेशान हैं.
विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति अधिक से अधिक सुनिश्चित कराने के लिए बच्चों के माता-पिता अथवा गार्जियन को ग्रुप में एसएमएस किया जायेगा. एजुकेशन एसडीओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए एसएमएस का प्रयोग किया जायेगा.