वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के 10वें मुकाबले में शनिवार को मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स (Mumbai Indians vs UP Warriorz) की टीम आमने-सामने हैं. डिफेंडिंग चैंपियंस मुंबई इंडियंस इस मैच में अपनी तीसरी जीत की तलाश में है, जबकि यूपी वारियर्स अपनी दूसरी जीत हासिल करने के इरादे से खेलेगी. पिछले चार मैचों में मुंबई ने दो जीते हैं, वहीं यूपी वारियर्स को सिर्फ एक में जीत मिली है.
हरमनप्रीत का चेज वाला दांव
टॉस जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनकी टीम आज टारगेट को चेज करना चाहती है. उन्होंने बताया कि चेज करना हमेशा से उनकी टीम की ताकत रही है और वो अपनी उसी ताकत पर वापस लौटना चाहती हैं.
इस मैच में मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग 11 में कुछ अहम बदलाव किए हैं. पिच और मौसम के मिजाज को देखते हुए हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) को वापस टीम में शामिल किया गया है, जबकि शबनीम इस्माइल को आज आराम दिया गया है. कप्तान का मानना है कि दिन का मैच होने की वजह से मैथ्यूज इस पिच पर बड़ा रोल निभा सकती हैं. इसके अलावा पूनम आज का मैच नहीं खेल रही हैं और उनकी जगह कंचन को अपना डेब्यू करने का मौका मिला है.
बिना बदलाव के उतरी यूपी वॉरियर्स
दूसरी तरफ, यूपी वारियर्स की कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने कहा कि अगर वो टॉस जीततीं तो वो भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करतीं. लैनिंग ने माना कि आजकल यही ट्रेंड चल रहा है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि दिन के मैच में शुरुआत में बल्लेबाजी करने का भी अपना फायदा है, जैसा कि गुजरात ने करके दिखाया था. लैनिंग ने कहा कि उनकी टीम मुंबई का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है और वो अपनी पिछली गलतियों को सुधारना चाहेंगे. खास बात ये है कि यूपी वारियर्स ने अपनी पिछली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और वो सेम प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरे हैं. लैनिंग को उम्मीद है कि उनकी टीम आज बेहतर खेल दिखाएगी.
प्वाइंट्स टेबल का गणित
ये मैच दोनों ही टीमों के लिए प्वाइंट्स टेबल के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. मुंबई इंडियंस फिलहाल अपने 4 में से 2 मैच जीत चुकी है और वो ऊपर की तरफ बढ़ना चाहेगी. वहीं यूपी वारियर्स की स्थिति थोड़ी चिंता वाली है क्योंकि उन्होंने 4 में से सिर्फ 1 मैच जीता है. आज का मैच जीतकर यूपी वारियर्स टूर्नामेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी. दिन का मैच होने की वजह से पिच का मिजाज और गर्मी भी खिलाड़ियों की परीक्षा लेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या मुंबई अपने चेज करने के फैसले को सही साबित कर पाती है या यूपी वारियर्स बड़ा स्कोर बनाकर उन्हें रोकने में कामयाब होती है.
यूपी वारियर्स की प्लेइंग इलेवन:- किरण नवगिरे, मेग लैनिंग (कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), क्लो ट्राईटन, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना जॉय, शिखा पांडे, क्रांति गौड़.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन:- हेले मैथ्यूज, गुनालन कमलिनी (विकेटकीपर), अमेलिया केर, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, निकोला केरी, सजीवन सजना, संस्कृति गुप्ता, नल्ला क्रांति रेड्डी, त्रिवेणी वशिष्ठ.
ये भी पढ़ें-
WPL 2026: श्रेयंका के पंजे में फंसा गुजरात, RCB ने दी करारी मात, जानें मैच में क्या हुआ?
कभी-कभी दिन आपका होता है, WPL 2026 में यूपी की पहली जीत के बाद हरलीन देओल का बड़ा बयान
यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस तीन दिन में दूसरी बार आमने-सामने, हरलीन देओल की लय पर रहेगी नजर

