22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस तीन दिन में दूसरी बार आमने-सामने, हरलीन देओल की लय पर रहेगी नजर

यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर सत्र की पहली जीत दर्ज की. शनिवार को दोनों टीमें तीन दिन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी. हरलीन देओल और क्लो ट्रायोन की शानदार पारियां टीम की ताकत बढ़ा रही हैं. मुंबई बदला लेने उतावली है. मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा, आज दोनों टीमों के बीच रोमांचक एक मुकाबला होने की उम्मीद है.

सत्र की पहली जीत के बाद उत्साहित यूपी वॉरियर्स शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच में जीत का सिलसिला जारी रखने उतरेगी. पहले तीन मैचों में जीत न पाने के बाद गुरुवार को वॉरियर्स ने मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर अपना खाता खोला. अब दोनों टीमें तीन दिन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी.

वॉरियर्स के लिए बल्लेबाजी चुनौती

यूपी वॉरियर्स को अभी भी अपने बल्लेबाजी क्रम में सुधार करना है. सलामी बल्लेबाज किरण नवगिरे लगातार चौथे मैच में रन नहीं बना पाईं. मुख्य कोच अभिषेक नायर और कप्तान मेग लैनिंग अब फोएबे लिचफील्ड या श्वेता सहरावत को शीर्ष क्रम में आजमाने पर विचार कर सकते हैं. नवगिरे को मध्यक्रम या फिनिशर के रूप में खेलना पड़ सकता है. हरलीन देओल ने पिछले मैच में 39 गेंदों में 64 रन की शानदार पारी खेली थी और वह अपनी लय को जारी रखना चाहेंगी.

हरलीन देओल और टीम की ताकत

कोच नायर ने कहा है कि हरलीन एक ऐसी खिलाड़ी हैं जो टीम के हित को पहले रखती हैं. इस टीम में सभी खिलाड़ी इसी सोच के हैं. हरलीन अब हरमनप्रीत कौर के बाद इस सत्र में अर्धशतक बनाने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज हैं और यही हमारी योजना थी. हरलीन और क्लो ट्रायोन की शानदार पारियों से वॉरियर्स ने जीत का स्वाद चखा. दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, हरलीन और लिचफील्ड जैसी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होने से टीम काफी मजबूत नजर आ रही है.

मुंबई इंडियंस का बदला लेने का मौका

मुंबई इंडियंस का दो मैचों से चल रहा जीत का सिलसिला वॉरियर्स के हाथों रुका. हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टीम अब बदला लेने के लिए उतावली होगी. मुंबई के गेंदबाजों ने पिछले मैच में खासकर हरलीन के खिलाफ गलती की और इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. बीमारी के कारण एक मैच से बाहर रहने के बाद नैट साइवर ब्रंट ने वॉरियर्स के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से शानदार खेल दिखाया. निकोला कैरी भी दोनों में प्रभावशाली रही, जबकि हेली मैथ्यूज अपनी जोरदार बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं. मुंबई की गेंदबाजी में अमेलिया केर और शबनीम इस्माइल जैसी खिलाड़ी हैं.

मुंबई इंडियंस की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी, टीम में नैट साइवर ब्रंट, हेली मैथ्यूज, अमनजोत कौर, जी कमलिनी, अमेलिया केर, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, सजना सजीवन, राहिला फिरदौस, निकोला कैरी, पूनम खेमनार, त्रिवेणी वशिष्ठ, नल्ला रेड्डी, सैका इशाक और मिल्ली इलिंगवर्थ शामिल हैं. वहीं यूपी वॉरियर्स की कमान मेग लैनिंग के हाथ में है, टीम में हरलीन देओल, डींड्रा डॉटिन, सोफी एक्लेस्टोन, क्रांति गौड़, शिप्रा गिरी, चार्ली नॉट, फोएबे लिचफील्ड, सुमन मीना, किरण नवगिरे, शिखा पांडे, प्रतिका रावल, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, आशा सोभना, गोंगाडी त्रिशा और क्लो ट्रायोन खेलेंगी. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा.

ये भी पढ़ें:

WPL 2026: हरमनप्रीत और साइवर ब्रंट के क्लब में इस खिलाड़ी की एंट्री, जानें क्या है यूपी से कनेक्शन?

WPL 2026: UPW vs DC का मुकाबला, जानें किसने जीता टॉस और कैसी है प्लेइंग XI?

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel