23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BTech CS या Civil का क्रेज हुआ कम, Google में जॉब देकर छा गया ये Engineering ब्रांच

Best BTech Branch: इंजीनियरिंग की दुनिया में इन दिनों बड़ा उलटफेर चल रहा है. जो ब्रांच सालों तक CS और Civil के पीछे मानी जाती थी, वही अब प्लेसमेंट की रेस में आगे निकल रही है. हम बात कर रहे हैं BTech IT की. कैंपस प्लेसमेंट में जब Google जैसी कंपनी ने IT स्टूडेंट को तगड़ा पैकेज दिया, तब सबका ध्यान इसी ब्रांच पर चला गया.

Best BTech Branch: आज के समय में इंजीनियरिंग चुनते वक्त सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि किस ब्रांच में सबसे अच्छा प्लेसमेंट मिलेगा. पहले लोग सिर्फ BTech CSE या Civil के पीछे भागते थे, लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है. BTech IT यानी Information Technology ने प्लेसमेंट के मामले में कई जगह CSE को भी पीछे छोड़ दिया है. Google, Amazon, Microsoft जैसी बड़ी कंपनियों में IT स्टूडेंट्स का सिलेक्शन इस बात का सबूत है कि ये ब्रांच (Best BTech Branch) अब किसी से कम नहीं है.

Best BTech Branch: आखिर BTech IT में इतना दम क्यों है?

BTech IT का पूरा फोकस इंडस्ट्री की जरूरतों पर होता है. इसमें सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटा हैंडलिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी और AI जैसे स्किल्स सिखाए जाते हैं. कंपनियों को आज वही स्टूडेंट चाहिए जो काम के लिए रेडी हो. IT ब्रांच के स्टूडेंट्स शुरू से ही प्रैक्टिकल और लाइव प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं, इसलिए प्लेसमेंट के समय उन्हें ज्यादा मौका मिलता है.

आज कई कॉलेजों में देखने को मिल रहा है कि Google, Meta और Amazon जैसी कंपनियां BTech IT स्टूडेंट्स को भी उसी पैकेज पर हायर कर रही हैं जिस पर CSE वालों को किया जाता है. कई मामलों में IT स्टूडेंट्स का पैकेज CSE से भी ज्यादा रहा है. इसका कारण है मजबूत कोडिंग स्किल, सिस्टम डिजाइन की समझ और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर पकड़.

BTech IT का प्लेसमेंट CSE से शानदार

भारत में कुछ ऐसे टॉप कॉलेज हैं जहां BTech IT का प्लेसमेंट रिकॉर्ड CSE से बराबर या कई बार बेहतर रहा है. जैसे IIIT Hyderabad में IT और CSE दोनों का एवरेज पैकेज लगभग समान रहता है. NIT Surathkal और NIT Trichy में IT ब्रांच के स्टूडेंट्स को शानदार ऑफर मिले हैं. VIT Vellore में भी BTech IT का प्लेसमेंट बहुत मजबूत माना जाता है और कई बार IT स्टूडेंट्स ने CSE से ज्यादा पैकेज निकाला है.

IIIT इलाहाबाद का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी ऐसा ही है. साल 2020 में बीटेक आईटी करने वाली स्टूडेंट गरिमा चढ्ढा को Google में प्लेसमेंट मिला. फिलहाल वो गूगल में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. कुछ प्राइवेट यूनिवर्सिटीज जैसे SRM और Manipal में भी IT ब्रांच (Best BTech Branch) का प्लेसमेंट तेजी से ऊपर गया है.

अगर आपको कंप्यूटर से डर नहीं लगता, लॉजिक बनाना अच्छा लगता है और नई टेक्नोलॉजी सीखने का शौक है, तो BTech IT आपके लिए सही ऑप्शन हो सकता है. आज IT सेक्टर में जॉब की कमी नहीं है. फर्क बस इतना है कि अब ब्रांच (Best BTech Branch) से ज्यादा आपकी स्किल और कॉलेज का प्लेसमेंट रिकॉर्ड मायने रखता है.

यह भी पढ़ें: इस बीटेक कॉलेज के आगे IIT भी फेल! Microsoft ने दिया 45 लाख का Highest Package

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel