8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : बाल विवाह के खिलाफ जागरुकता कार्यशाला, धर्मगुरुओं व जनप्रतिनिधि को आमंत्रण

मधुपुर में 20 जनवरी को मधुपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में अनुमंडलीय स्तरीय कार्यशाला के आयोजन का निर्णय लिया गया, जिसमें बाल विवाह की रोकथाम के लिए चर्चा होगी.

मधुपुर . प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को बाल विवाह की कुप्रथा पर प्रभावी रोक लगाने और समाज में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गयी. वहीं 20 जनवरी को मधुपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में अनुमंडलीय स्तरीय कार्यशाला के आयोजन का निर्णय लिया. मौके पर जिला महिला बाल विकास व समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से महिलाओं और बालिकाओं के उत्थान के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है. उन्होंने कहा कि लड़कियां घर की रौनक होती है. उनके बेहतर भविष्य, शिक्षा और सुरक्षित जीवन की जिम्मेदारी हर वर्ग की होती है. बालिकाओं की शिक्षा पूरी कराना और 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद ही विवाह करना कानूनन अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों का विवाह कराना एक दंडनीय अपराध है और इसे रोकने के लिए गांव-गांव तक जागरुकता अभियान चलाने की जरूरत है. कहा कि कार्यशाला में सभी धर्मों के मौलाना, पंडित, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जा रहा है, ताकि वे समाज को जागरूक कर सकें. मौके पर सीडीपीओ नीतू कुमारी समेत करौं, मारगोमुंडा, सारठ, पालोजोरी व मधुपुर क्षेत्र की सभी पर्यवेक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel