देवघर : सत्संग-भिरखीबाद मुख्य पथ पर देवीपुर थाना क्षेत्र के खिरवातरी मोड़ पर डंपर गाड़ी ने एक ऑटो में पीछे से टक्कर मार दिया. घटना में भगवान टॉकीज के समीप निवासी रवि शेकर केसरी व ऑटो चालक भगलू साह घायल हो गये.
स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया. डॉक्टर ने दोनों घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद मामले की सूचना पुलिस सहायता केंद्र को भेज दी है. बताया जाता है कि उक्त ऑटो से रविशंकर बक्सा लेकर देवीपुर जा रहे थे. उसी दौरान पीछे से आ रही डंपर ने ऑटो में धक्का मार दिया. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.