करौं. प्रखंड के टेकरा पैक्स का उद्घाटन मंगलवार को मंत्री हफीजुल हसन ने किया. मौके पर मंत्री हसन ने कहा राज्य के मुख्यमंत्री के सशक्त एवं दूरदर्शी नेतृत्व में पूरे राज्य में किसानों से 2450 प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद की जा रही है, जिससे किसानों को उनकी मेहनत का उचित और सम्मानजनक मूल्य मिल सके. कहा कि यह व्यवस्था किसानों की आर्थिक मजबूती, पारदर्शी खरीद प्रक्रिया और समय पर भुगतान सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. राज्य सरकार किसान हितों की रक्षा, कृषि क्षेत्र के विकास और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है. कहा कि किसानों को उनकी उपज का शत-प्रतिशत भुगतान 48 घंटे के अंदर ही उनके खाते में मिल जाएगा. यह प्रावधान पुरानी व्यवस्था, जिसमें भुगतान में विलंब होता था. किसानों को धान बेचने के लिए दूर न जाना पड़े, इसके लिए प्रत्येक प्रखंड में पैक्स केंद्रों की संख्या बढ़ाई गयी है. किसान अपने नजदीकी केंद्र पर निबंधन करा सकते है. भुगतान संबंधी किसी भी समस्या के निवारण के लिए जिला स्तर पर विशेष प्रबंध किए गए है. मौके पर बीडीओ हरि उरांव, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष कंगलू मरांडी, बीटीएम परमेंद्र कुमार, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अशरफ, पैक्स अध्यक्ष मो. अजीज समेत किसान शोएब खान, मुकेश रवानी, रोहित यादव. प्रयाग भोक्ता, इंद्रजीत मोनू सिंह, विशु रवानी, समीर आलम, शहाबुद्दीन अंसारी, पवन मंडल, रीना देवी, अंजली कुमारी, राजेश चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

