प्रमुख संवाददाता, देवघर : देवघर परिसदन के सभागार में मंगलवार को झारखंड विधानसभा की प्रत्यायुक्त विधान समिति की समीक्षा बैठक सभापति सह विधायक सरयू राय की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में समिति के सदस्य के रूप में जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर उपस्थित रहे. समीक्षा बैठक में समिति ने जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की. सभापति सरयू राय ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी सरकारी कार्यालय परिसरों में सेवा की गारंटी अधिनियम, 2011 से संबंधित सूचना पट्ट अनिवार्य रूप से लगायें, ताकि आम लोगों को सेवाओं की समय-सीमा और प्रक्रिया की जानकारी मिल सके. उन्होंने यह भी कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत सभी नागरिकों को सही और समयबद्ध सूचना उपलब्ध करायें. नगर निगम की समीक्षा के दौरान साफ-सफाई, पेयजलापूर्ति, कचड़ा उठाव और निष्पादन के कार्यों पर चर्चा हुई. वन विभाग की बैठक में डीएफओ कार्यालय से वन अधिनियम के क्रियान्वयन और वन क्षेत्रों में जियो-फेंसिंग को लेकर विस्तृत जानकारी ली गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. विभागों को निर्देश : समय पर योजनाओं का करें निष्पादन समिति ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत सभी पेंशन योजनाओं और विद्यालय व महाविद्यालयों में छात्रवृत्ति की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में समिति ने सदर अस्पताल की व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाएं और पोस्टमार्टम की अवधि पर अधिकारियों से जानकारी ली. इसके अलावा, जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र, परिवहन विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस, सड़क सुरक्षा और गुड सेमेरिटन पॉलिसी के कार्यान्वयन पर भी निर्देश दिया. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि, श्रम नियोजन सहित आम जनता से जुड़े सभी विभागों को योजनाओं का समय पर निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक की शुरुआत में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने सभापति एवं समिति सदस्य का स्वागत किया. इस अवसर पर डीडीसी, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता सहित जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति रही. हाइलाइट्स झारखंड विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति की बैठक में समीक्षा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

