प्रमुख संवाददाता, देवघर : डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मंगलवार समाहरणालय सभागार में जिले के सभी प्रखंडों के सीओ के साथ आयोजित बैठक में राजस्व से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता और गति लाने के लिए निर्देश दिये. बैठक में उन्होंने भूमि सीमांकन, दाखिल-खारिज, म्यूटेशन, परिसोधन, ऑनलाइन लगान, रिजेक्शन भू-अधिग्रहण अंतर्विभागीय भूमि हस्तांतरण सहित अन्य महत्वपूर्ण राजस्व मामलों की समीक्षा की. इस बैठक से जिले में राजस्व कार्यों में तेजी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक स्पष्ट संदेश गया, जिससे आम जनता को भूमि और अन्य राजस्व सेवाओं में सुविधा मिल सकेगी.
90 दिनों से अधिक लंबित म्यूटेशन के आवेदनों का शीघ्र करें निष्पादन
डीसी ने निर्देश दिया कि 90 दिन से अधिक लंबित म्यूटेशन के आवेदनों को यथाशीघ्र निष्पादित करें और सभी मामलों का निष्पादन निर्धारित समय सीमा के भीतर सुनिश्चित करें. उन्होंने सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत प्राप्त सभी आवेदनों का शत प्रतिशत निराकरण करने का आदेश दिया.
सभी राजस्व कार्यों में न्यायालय और विभागीय मामलों के समन्वय को बेहतर बनायें
बैठक में डीसी ने भूमि सीमांकन और परिसोधन की प्रगति पर भी बिंदुवार चर्चा की. उन्होंने कहा कि भूमि सीमांकन और परिसोधन कार्य हो जाने से न केवल लंबित मामलों का निष्पादन होगा, बल्कि भूमि संबंधी शिकायतों का समाधान भी त्वरित रूप से संभव होगा. डीसी ने सीओ से कहा कि वे सभी राजस्व कार्यों में न्यायालय और विभागीय मामलों के समन्वय को बेहतर बनायें और जनता को समय पर सेवाएं उपलब्ध करायें. बैठक में एसी हीरा कुमार, विधि शाखा प्रभारी शैलेश कुमार, सभी सीओ, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी टीम और अन्य कर्मी उपस्थित थे.
हाइलाइट्सराजस्व से जुड़े विभिन्न कार्यों की डीसी ने की समीक्षा
राजस्व कार्यों में पारदर्शिता और गति लाने के दिए निर्देशडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

