प्रमुख संवाददाता, देवघर : देवघर एम्स ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है. संस्थान के सीटीवीएस (कार्डियोथोरासिक व स्किन सर्जरी) विभाग और एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर विभाग के सहयोग से अस्पताल में हार्ट सर्जरी की शुरुआत कर दी गयी है. इसके अंतर्गत 45 वर्षीय पुरुष और 40 वर्षीय महिला का सफल ऑपरेशन किया गया. महिला मरीज के हृदय के मिट्रल वल्व में गड़बड़ी होने के कारण उसे सामान्य गतिविधियों जैसे दो-चार कदम चलने में थकान और सांस लेने में कठिनाई हो रही थी. जांच के बाद सीटीवीएस विभाग के प्रभारी डॉ रजत अग्रवाल ने स्थिति का मूल्यांकन कर हार्ट सर्जरी की सलाह दी. इसके बाद एनेस्थीसिया विभाग के प्रमुख डॉ संजय कुमार के सहयोग से सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया. लगभग चार घंटे तक चली इस जटिल प्रक्रिया में सीटीवीएस टीम और एनेस्थीसिया टीम ने अपनी कुशलता का परिचय दिया. दोनों मरीजों को स्वस्थ अवस्था में अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. एम्स के डायरेक्टर व सीइओ प्रो (डॉ) नितिन एम गांगने ने इस उपलब्धि को संस्थान के लिए मील का पत्थर बताते हुए कहा कि आने वाले महीनों में इसे पूर्ण रूप से विकसित किया जायेगा. इसका उद्देश्य है कि गंभीर हृदय रोगों के मरीज और उनके परिजन अब बड़े शहर या बाहर न जायें, बल्कि देवघर में ही उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवा प्राप्त कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

