New Year Gift Ideas For Friends: नया साल, नई शुरुआत के साथ नई खुशियों का संदेश लेकर आता है. इस खास मौके पर हम अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेशन करते हैं और उन्हें गिफ्ट भी देते हैं. ऐसे में अगर आप अपने दोस्त को कुछ ऐसा गिफ्ट देना चाहते हैं, जो उन्हें पुराने दिनों की याद दिलाएं तो ये आर्टिकल आपके लिए है. आज हम आपको इस आर्टिकल में दोस्तों को गिफ्ट देने के लिए कुछ आइडियाज बताएंगे. अगर आपके दोस्त आपसे दूर रहते हैं तो आप उनके लिए ये गिफ्ट पहले से खरीदकर पार्सल भी करवा सकते हैं.
डायरी (Diary)
आप अपने दोस्त को न्यू ईयर के खास मौके पर एक सुंदर डायरी गिफ्ट कर सकते हैं. आप चाहें तो डायरी के पहले पेज पर एक पर्सनल मैसेज भी लिख सकते हैं, जिससे यह और भी खास बन जाएगी.
कैंडल्स (Candles)
खुशबूदार कैंडल्स माहौल को शांत और पॉजिटिव बना देती हैं. आप अपने दोस्त को कैंडल्स गिफ्ट कर सकते हैं, जो उनके कमरे को खूबसूरत बनाने में मदद करेगी. यह गिफ्ट दिखने में भी सुंदर होता है और बजट में भी रहता है.
DIY गिफ्ट बॉक्स (DIY Gift Box)
DIY गिफ्ट बॉक्स आपके प्यार दर्शाता है. इस बॉक्स में आप चॉकलेट, छोटा सा हैंडमेड कार्ड, फोटो या कीचेन, कैंडल या कोई क्यूट आइटम देकर गिफ्ट कर सकते हैं. ये गिफ्ट आपके फ्रेंड को बहुत पसंद आएगा.
फोटो फ्रेम (Customized Photo Frame)
आप अपने दोस्त की सबसे खूबसूरत यादों को एक फ्रेम में कैद करके गिफ्ट कर सकते हैं. इस पर नाम या छोटा सा कोट भी जोड़ सकते हैं. ये गिफ्ट उन्हें नए साल में भी पुरानी दोस्ती को याद दिलाने में मदद करेगा.
पर्सनलाइज्ड कीचेन / ब्रैसलेट (Personalized Keychain / Bracelet)
पर्सनलाइज्ड कीचेन या ब्रैसलेट दोस्तों के लिए एक छोटा बहुत खास गिफ्ट हो सकता है. आप अपने दोस्त के नाम वाला कीचेन बनवा सकते हैं, जिसे वह हमेशा अपने साथ रख सके.
इसे भी पढ़ें: New Year House Party Ideas: नए साल का जश्न घर पर, अपनाएं ये शानदार हाउस पार्टी आइडियाज
इसे भी पढ़ें: New Year Family Trip Ideas: नए साल का जश्न मनाने के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन हैं भारत की ये जगहें

