New Year House Party Ideas: अब नया साल आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. इस खास मौके को हर कोई अपने तरीके से यादगार बनाना चाहता है. आजकल कई लोग बाहर जाने की बजाय घर पर ही न्यू ईयर पार्टी रखने का प्लान करते हैं, जहां वे अपनों के साथ मिलकर मजा कर सकें. अगर आप भी घर पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं इस आर्टिकल में कुछ मजेदार और आसान हाउस पार्टी आइडियाज, जो आपके जश्न को और भी खास बना देंगे.
म्यूजिक और डांस पार्टी
न्यू ईयर पार्टी को मजेदार बनाने के लिए म्यूजिक और डांस सबसे जरूरी होता है. आप बॉलीवुड, पंजाबी और रिमिक्स गानों की एक शानदार प्लेलिस्ट तैयार कर सकते हैं. इसके बाद इसी गाने में दोस्तों और परिवार के साथ खुलकर डांस करें और चाहें तो छोटा-सा डांस कॉम्पिटिशन भी रख सकते हैं, जिससे पार्टी का माहौल और भी शानदार बन जाएगा.
छत में टेंट लगाकर
अगर आपके घर के छत में खुली जगह है, तो वहां टेंट लगाकर न्यू ईयर पार्टी का मजा दोगुना कर सकते हैं. इसके लिए आप टेंट लगाकर उसमें फेयरी लाइट्स, कुशन और मैट बिछाएं. इसके बाद स्नैक्स के साथ एक दूसरे से आने वाले साल में क्या नया करना है इसके बारे में बात करें.
गेम्स खेलें
घर पर न्यू ईयर पार्टी में गेम्स खेलना सही रहेगा. आप आप डंब शराड्स, ट्रुथ एंड डेयर या तंबोला जैसे गेम खेल सकते हैं. ये गेम्स खूब एंटरटेन करते हैं.
थीम ड्रेस पार्टी
न्यू ईयर पार्टी को खास बनाने के लिए थीम ड्रेस पार्टी मस्त आइडिया है. आप ब्लैक-गोल्ड, बॉलीवुड या कलर थीम चुन सकते हैं. सभी मेहमान थीम के अनुसार तैयार होकर आए. इससे पार्टी में एक अलग सा चार्म आता है और फोटो भी सुंदर आती हैं.
यह भी पढ़ें: Christmas Gift Ideas For kids: क्रिसमस पर खुशी से झूम उठेंगे बच्चे, यहां से चुन लें बच्चों के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडियाज
यह भी पढ़ें: Christmas Gift For Wife: क्रिसमस पर पत्नी को फील कराएं स्पेशल, इन गिफ्ट आइडियाज के साथ

