17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादियों ने चिपकाया पोस्टर

जसीडीह: थाना क्षेत्र के केनमनकाठी पंचायत अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों पर नक्सलियों द्वारा पोस्टर चिपकाये जाने की घटना से आसपास इलाके में दहशत है. ग्रामीणों के मुताबिक पंचायत के सामुदायिक भवन में छह पोस्टर व तुलसीटांड स्टेशन के समीप बने रेलवे केपुराने भवन (रसोई) में चार पोस्टर चिपकाये गये हैं. इसकी सूचना पाकर जसीडीह थाना […]

जसीडीह: थाना क्षेत्र के केनमनकाठी पंचायत अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों पर नक्सलियों द्वारा पोस्टर चिपकाये जाने की घटना से आसपास इलाके में दहशत है. ग्रामीणों के मुताबिक पंचायत के सामुदायिक भवन में छह पोस्टर व तुलसीटांड स्टेशन के समीप बने रेलवे केपुराने भवन (रसोई) में चार पोस्टर चिपकाये गये हैं.

इसकी सूचना पाकर जसीडीह थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार सशस्त्र बलों के साथ दोनों घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों से पूछताछ के बाद सभी पोस्टरों को उखाड़ कर वे थाना ले गये. पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ स्पष्ट नहीं कर पा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टर जब्त कर मामले की जांच की जा रही है.

क्या लिखा है पोस्टर में
पोस्टर में लिखा है कि शोषक-शासक वर्ग व पुलिस अधिकारी हम माओवादियों के ऊपर देशद्रोही का मुहर लगाना बंद करे. अफजल गुरु को फांसी यूपीए सरकार की हताशा का परिचायक है.

दमनकारी, अत्याचारी व व्यभिचारी पुलिस तथा पुलिस अधिकारियों को चिह्न्ति कर पकड़ें व सजा दें. पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़िसा, लालगढ़ झारखंड, बिहार आदि राज्यों में माओवादी आंदोलन को ध्वस्त करने में लगे सीआरपीएफ व कोबरा पुलिस के जवान त्याग पत्र देकर घर वापस आयें. क्रांतिकारी जनता व कार्यकर्ताओं पर अत्याचार करने तथा फरजी मुठभेड़ में हत्या करने वाले पुलिस अधिकारियों को फांसी की सजा दें. साथ ही विभिन्न राज्यों में दमनकारी नीति पर काम करने वाले सीआरपीएफ व कोबरा पुलिस को पकड़ें व सजा दें. पोस्टर के नीचे निवेदक में पूर्वी बिहार, उत्तरी झारखंड जोनल कमेटी भाकपा (माओवादी) लिखा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें