11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावन मास की तीसरी सोमवारी आज, देवघर में व्यवस्था चुस्त, भक्तों की उमड़ी भीड़

देवघर : श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. हालांकि रविवार को भीड़ काफी कम थी. देर शाम तक लोग कतार में आसानी से लगकर जलार्पण कर रहे थे. इधर, सोमवार को जलार्पण के लि ए रविवार देर रात से ही कतार लगने लगी. हालांकि पहली और दूसरी सोमवारी को […]

देवघर : श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. हालांकि रविवार को भीड़ काफी कम थी. देर शाम तक लोग कतार में आसानी से लगकर जलार्पण कर रहे थे. इधर, सोमवार को जलार्पण के लि ए रविवार देर रात से ही कतार लगने लगी. हालांकि पहली और दूसरी सोमवारी को जो भीड़ का दवाब था, तीसरी सोमवारी को दवाब थोड़ा कम है, लेकिनप्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये हैं. रूट लाइनिंग को रैफ और सीआरपीएफ के हवाले कर दिया गया है. वहीं सभी मजिस्ट्रेट, प्रशासनिक पदाधि कारी व पुलिस पदाधि कारियों को देर रात से ही अलर्ट रहने को कहा गया है. देर रात तक एडीजी एसएन प्रधान, कमिश्नर एल ख्यांग्ते डीसी व एसपी के साथ बैठकर भीड़ प्रबंधन की रणनीति बनाते रहें. वहीं शाम तक डीसी राहुल पुरवार और एसपी वि पुल शुक्ला व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. रविवार को तकरीबन 75 हजार कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया.

फिर बिगड़ा को-ऑर्डिनेशन, डाक बम को मिला पास :
फिर सुल्तानगंज से देवघर जिला प्रशासन का को-ऑर्डिनेशन बिगड़ा है. इंटर स्टेट मीटिंग के निर्णय के अनुसार, डाक बम को सोमवार को कोई वि शेष सुविधा नहीं दि ये जाने की बात थी. फिर भी सुल्तानगंज से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार शाम तक करीब 30 हजार डाक बम ने उठाया जल, जो अब तक की सबसे अधिक संख्या है. देवघर में सोमवार को भीड़ का अधिक दवाब रहा तो मंदि र प्रशासन को परेशानी होगी. वहीं लगभग 83 हजार कांवरियों ने रविवार को उत्तरवाहिनी गंगा से जल उठाया है.

सोमवार को शीघ्र दर्श नम रहेगा बंद :
मंदिर में सोमवार को अधिक भीड़ को देखते हुए शीघ्र दर्श नम की सुविधा भी बंद रहेगी. वहीं ऑनलाइन बुकिंग के जरिए दर्श न की सुविधा बहाल रहेगी. इसके अलावा दूसरी सोमवारी के हादसे के बाद से ही वीआइपी पूजा बंद कर दी गयी है. अब सुबह में सरकारी पूजा और कांचा जल पूजा के बाद आम भक्तों के लि ए मंदिर का पट खोल दिया जाता है. इससे आम कांवरिये जो कतार में देर रात से ही लगे रहते हैं उन्हें काफी सहुलि यत होती है.

लगा है एक और वाह्य अरघा : भीड़ को देखते हुए मंदि र प्रशासन ने बाबा मंदिर के निकास द्वार पर जहां पूर्व से वाह्य जलार्पण सि स्टम स्थापित किया गया था, वहीं एक और अति रिक्त अरघा लगा दि या है. जि ससे अधिक से अधिक संख्या में कांवरिये जलार्पण कर रहे हैं. उनका जल पाइप लाइन के जरिए सीधे बाबा पर अर्पित हो जाता है.

ट्रैफिक व्यवस्था के लिए सशस्त्र बल तैनात :
सोमवार को अधिक भीड़ की आशंका के मद्देनजर देवघर प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने और रेगुलेट करने के लि ए जगह-जगह सशस्त्र बलों की तैनाती है. यत्र तत्र वाहन खड़े करने, बेवजह जाम की स्थिति पैदा करने वाले वाहनों को फाइन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel