देवघर: देवघर अंचल के हथगढ़ मौजा स्थित अठारह बाड़ी के नाम से विख्यात जमीन की जांच का निर्देश एसडीओ जय ज्योति सामंता ने दी है. एसडीओ ने करनीबाद निवासी गोविंद यादव के आवेदन पर देवघर सीओ व कुंडा थाना प्रभारी को जांच कर तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी है.
गोविंद यादव ने गुरुवार को एसडीओ को सौंपे आवेदन में कहा है कि अठारह बाड़ी जमीन के नाम से विख्यात उक्त जमीन ट्रस्ट(देवोत्तर) की है. उक्त जमीन का डीड संख्या 1440/1961 कलकत्ता रजिस्ट्री कार्यालय द्वारा निष्पादित है.
इस जमीन के डीड में लिखा हुआ है कि करनीबाद वाली देवोत्तर जमीन खरीद-बिक्री नहीं की जा सकती है तथा इसका हस्तांतरण नहीं हो सकता है. बावजूद भू-माफियों द्वारा दीवार तोड़कर जमीन घेरा जा रहा है. इसकी शिकायत कुंडा थाना प्रभारी से की गयी बावजूद कुछ नहीं हुआ. आवेदक ने एसडीओ से जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगाने की मांग रखी है.