10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बढ़ेगा एनुअल चार्ज व टय़ूशन फी

देवघर: री-एडमिशन एवं शुल्क वृद्धि का लगातार विरोध के बाद देवसंघ नेशनल स्कूल प्रबंधन ने शैक्षणिक सत्र 2015-16 में एनुअल चार्ज व टय़ूशन फीस वृद्धि के फैसले को वापस ले लिया है. संस्थान के सचिव ए ठाकुर ने रविवार को स्कूल कैंपस में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कोलकाता में प्रतिष्ठान की एग्जक्यूटिव कमेटी में […]

देवघर: री-एडमिशन एवं शुल्क वृद्धि का लगातार विरोध के बाद देवसंघ नेशनल स्कूल प्रबंधन ने शैक्षणिक सत्र 2015-16 में एनुअल चार्ज व टय़ूशन फीस वृद्धि के फैसले को वापस ले लिया है.

संस्थान के सचिव ए ठाकुर ने रविवार को स्कूल कैंपस में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कोलकाता में प्रतिष्ठान की एग्जक्यूटिव कमेटी में अभिभावकों की भावना का कद्र करते हुए निर्णय लिया गया कि चालू शैक्षणिक सत्र में एनुअल चार्ज एवं टय़ूशन फीस में कोई वृद्धि नहीं की जायेगी.

माता-पिता जो ज्यादा पैसे स्कूल में दिये हैं, उनका सामंजन मासिक शुल्क में कर दिया जायेगा. स्कूल कैंपस में चल रहे ब्वॉयज हॉस्टल को तत्काल दोबारा शुरू किया जायेगा. हॉस्टल में सभी प्रकार की सुविधा बहाल होगी. इसके अलावा स्कूलों कैंपस में जो भी कमियां हैं, उसे भी यथाशीघ्र दूर किया जायेगा. कक्षा दो से आठवीं तक में कंप्यूटर कक्षा के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जायेगा. प्रेस कांफ्रेंस में संस्थान के ट्रेजरर देवाशीष चक्रवर्ती, देवसंघ नेशनल स्कूल के प्रिंसिपल पंकज कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें