36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारठ के तीन पुलों की होगी तकनीकी जांच !

विशेष प्रमंडल के कार्यो की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल देवघर : ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के विभागीय कार्यो की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगा है. एक शिकायत पर विशेष प्रमंडल द्वारा सारठ प्रखंड के पंडुआ-सिमरातरी के बीच सिरसा-करौं पथ पर पुल, शिमला-लोकपुर पुल व नवाडीह-आसनसोल पुल के कार्यो की गुणवत्ता की जांच होगी. विभागीय […]

विशेष प्रमंडल के कार्यो की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल
देवघर : ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के विभागीय कार्यो की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगा है. एक शिकायत पर विशेष प्रमंडल द्वारा सारठ प्रखंड के पंडुआ-सिमरातरी के बीच सिरसा-करौं पथ पर पुल, शिमला-लोकपुर पुल व नवाडीह-आसनसोल पुल के कार्यो की गुणवत्ता की जांच होगी.
विभागीय सूत्रों के अनुसार ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के सचिव के निर्देशानुसार तीनों निर्माणाधीन पुलों की जांच के लिए विभागीय तकनीकी टीम का गठन किया गया है. तकनीकी टीम कार्यस्थल पर पुल के कार्यो की जांच के लिए जायेगी. टीम कार्यालय में भी संबंधित पुल का अभिलेखों व विपत्र के भुगतान संबंधित जांच करेगी. बताया जाता है कि विशेष प्रमंडल के मुख्य अभियंता ने कार्यपालक अभियंता को पुल के भौतिक अद्यतन रिपोर्ट तत्काल तैयार करने का निर्देश दिया है.
टीम तकनीकी व अभिलेख की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट विभाग के उच्चाधिकारी को सौंपेगी. बताया जाता है कि विभागीय जांच के दायरे में पंडुवा सिमरातरी के बीच सिरसा-करौं पथ पर पुल व नवाडीह-आसनसोल के बीच अजय नदी पर निर्माणाधीन पुल का विपत्र भी है. जांच टीम इन दोनों पुल के एमबी का भी अवलोकन करेगी. शिकायतकर्ता ने इसके भुगतान पर भी सवाल उठाया है.
प्रगति रिपोर्ट के अनुसार 3.07 करोड़ रुपये की स्वीकृत पंडुवा सिमरातरी के बीच सिरसा-करौं पथ पर निर्माणाधीन पुल में 2,83,25,600 रुपये भुगतान किया गया है. जबकि 8.16 करोड़ रुपये में स्वीकृत नवाडीह-आसनसोल पुल में अब तक 3,61,12,300 रुपये भुगतान किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें