वरीय संवाददाता, देवघर : बाबा बैद्यनाथधाम में दर्शन को आये देहरादून के सात श्रद्धालुओं की गाड़ी को अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात निशाना बनाया. नगर थाना क्षेत्र के शिक्षा सभा चौक के पास होटल के समीप पार्क किये गये चारपहिया वाहन का शीशा तोड़कर करीब 20 लाख रुपये मूल्य के नकद व कीमती सामान की चोरी कर ली गयी. इस घटना के बाद तीर्थयात्रियों ने देवघर प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात देहरादून के श्रद्धालु 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा के क्रम में बाबा मंदिर में दर्शन-पूजा के लिए देवघर पहुंचे थे. यह घटना उस वक्त हुई, जब सभी श्रद्धालु स्थानीय होटल में ठहरे हुए थे और उनकी गाड़ी पास की खाली जमीन पर खड़ी की गयी थी. उन्होंने अपने चारपहिया वाहन को लॉक कर खड़ी की थी. सुबह जब सभी लोग बाहर आये तो देखा कि गाड़ी का शीशा टूटा हुआ है और अंदर रखे सभी कीमती सामान गायब हैं. चोरों ने श्रद्धालुओं की गाड़ी से 3.5 लाख रुपये नकद सहित 14.5 लाख रुपये के एप्पल मोबाइल, एक हाइ-एंड कैमरा, एक लैपटॉप व करीब दो लाख रुपये के कपड़े चुरा लिये. कुल मिलाकर चोरी गये सामान की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये बतायी जा रही है. घटना को लेकर श्रद्धालु राजेश सिंघवान ने नगर थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई करने व सामान की बरामदगी की मांग की है. फिलहाल नगर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. हालांकि इस संबंध में कोई भी पुलिस पदाधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं. श्रद्धालुओं ने देवघर प्रशासन से यह मांग भी की है कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रमुख स्थलों के पास निगरानी बढ़ायी जाये, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके. हाइलाइट्स – शहर के शिक्षा सभा चौक के समीप देहरादून से आये श्रद्धालुओं की गाड़ी को चोरों ने बनाया निशाना -आठ मई की शाम देवघर पहुंचने के बाद शिक्षा सभा चौक के पास होटल में रुके थे -बगल की खाली जमीन पर पार्किंग करायी थी गाड़ी, सुबह उठा तो शीशा टूटा पाया -श्रद्धालुओं की गाड़ी से कीमती मोबाइल, लैपटॉप, कैमरे और कपड़े चोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

