14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौम को आगे बढ़ा सकती है केवल शिक्षा

मधुपुर : नबी बक्श रोड स्थित मदरसा हुसैनिया की ओर से रविवार को दस्तार-ए-फजीलत कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत मदरसा के छात्र मायसा आलम ने कुरान-ए-पाक से की. मदरसा के चार बच्चों को हाफीज-ए-कुरान से फारिग होने से दस्तार-ए-बंदी से नवाजा गया. फारिग होने वाले हाफीज में हाफीज शहवेज आलम, हाफीज तहमीज […]

मधुपुर : नबी बक्श रोड स्थित मदरसा हुसैनिया की ओर से रविवार को दस्तार-ए-फजीलत कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत मदरसा के छात्र मायसा आलम ने कुरान-ए-पाक से की. मदरसा के चार बच्चों को हाफीज-ए-कुरान से फारिग होने से दस्तार-ए-बंदी से नवाजा गया.

फारिग होने वाले हाफीज में हाफीज शहवेज आलम, हाफीज तहमीज अख्तर, अदनान आलम, हाफीजा गौसिया फिरदौस को उपस्थित उलेमाओं ने पगड़ी पहनायी और हाफीज की सुन्नत से नवाजा.
इस मौके पर नातखां हाफीज शराफत राही ने जलसये दस्तार-ए-बंदी ये अजीमो शान है, वज्म में दुल्हा बना हर हफीज-ए-कुरान है… आदि नातिया कलाम सुनाये. हाफीज फैयाज तरन्नुम ने कहा हजरतेबी फातमा का बाबा हुआ, वोमुकामे अम्बेया हसनैन का बाबा हुआ… आदि सुनाये.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण व निबंधन मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि मदरसा के हाफीज व कारी इमरानुजमा कुरैशी की ओर से हुआ है. इनकी मेहनत और लगन से छोटे से मदरसा से प्रतिवर्ष हाफीजे कुरान का तोहफा दुनिया को दे रहे हैं. बच्चे यहां इस्लामिक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. शिक्षा कौम की आगे बढ़ा सकती है.
उन्होंने अपने निजी मद से मदरसा में एक भवन बनाने की घोषणा की. बिहार के समस्तीपुर से आये मौलाना मुफ्ती मुजफर इकबाल कासमी ने कहा कि शिक्षा ही भटके व गुमराह लोगों को तरक्की की राह दिखाता है. शिक्षा ही समाज व धार्मिक तरक्की को आगे बढाता है. तालिमी द्वारा इंसान को हराम और हलाल की तमीज सिखाता है.
मौके पर जलसा का अध्यक्षता आखरूजमा कुरैशी ने किया. मंच संचालन हाफीज मौलाना रिजवानउल्लाह कासमी ने किया. इस अवसर पर बच्चों के बीच दीनी तालीम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर हाफीज वकारी अब्दुल कयूम, हफीज खतीबुल्ला, हाफीज जलालउद्वीन, मुफ्ती महमुदुल हक कासमी, मौलाना खुर्शीद अकरम रहमानी, मौलाना मकसुदुल रहमान आदि ने भी जलसे को संबोधित किया.
मंत्री ने बांटे 46 पंप सेट
मारगोमुंडा. हटिया परिसर में रविवार को अल्पसंख्यक कल्याण व निबंधन मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने मनरेगा सिंचाई कूप के 46 लाभुकों के बीच पंप का वितरण किया. मंत्री ने कहा कि किसानों को सरकार द्वारा 90 प्रतिशत अनुदान पर पंपसेट दिया गया है. ताकि, किसान सिंचाई कर आत्मनिर्भर बन सके.
इसके पश्चात मंत्री ने मदरसा इस्लामिया, फैजे आम, लहरजोरी, छातापाथर, मदरसा नदवातुल इस्लाह अब्दुलाह नगर, फुकबंदी, उधोडीह, बेहरापहाडी आदि जगहों पर मदरसा कमेटी व ईदगाह कमेटी के नागरिक अभिनंदन समारोह में भाग लिया.
उन्होंने सीएए, एनआरसी के बारे में कहा कि आप लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सोहन मुर्मू, उप प्रमुख डुगु टुडू, मुर्शीद अली, सोहराब अंसारी, रंजीत साह, दिनेश्वर किस्कू, इदरिश अंसारी, तैयब अली, हाजी सिद्दिक अंसारी, समीर आलम, रमेश साह, मजीद अंसारी, मो शमीम, हलीम अंसारी, मकबूल अंसारी, शशि शरण, मौलाना कलीम आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें