देवघर : मवेशी लदे गाड़ी से गुरुवार की रात को सत्संग-भिरखीबाद पथ पर गुलीपाथर के समीप पैसा उगाही करने के मामले में एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने कार्रवाई की है. पीसीआर-2 के एएसआइ फैयाज खान सहित पुलिसकर्मी संजीव कुमार को सस्पेंड कर दिया. वहीं पीसीआर-2 के चालक गृहरक्षक इंदूभूषण कुमार को हटाते हुए उस पर विभागीय कार्रवाई का निर्देश जारी किया है.
Advertisement
पीसीआर के एएसआइ फैयाज व पुलिसकर्मी संजीव सस्पेंड
देवघर : मवेशी लदे गाड़ी से गुरुवार की रात को सत्संग-भिरखीबाद पथ पर गुलीपाथर के समीप पैसा उगाही करने के मामले में एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने कार्रवाई की है. पीसीआर-2 के एएसआइ फैयाज खान सहित पुलिसकर्मी संजीव कुमार को सस्पेंड कर दिया. वहीं पीसीआर-2 के चालक गृहरक्षक इंदूभूषण कुमार को हटाते हुए उस पर […]
उक्त कार्रवाई एसपी ने एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट पर की है. एसडीपीओ ने एसपी को भेजे रिपोर्ट में जिक्र किया है कि पीसीआर-2 के पदाधिकारी सहित पुलिसकर्मी द्वारा ट्रकों से पैसे की उगाही की सूचना मिलने के बाद उन्होंने 13 फरवरी की रात जांच की.
जांच के क्रम में गुलीपाथर के पास एक ट्रक सड़क पर रुका पाया. करीब गया तो पुलिसकर्मी संजीव भागकर पीसीआर-2 में सवार हो गया और चालक इंदूभूषण के साथ भाग निकला. पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि गाड़ी में मवेशी लोड है, जिसे पार करने की एवज में पुलिसकर्मी 2000 रुपये मांग रहे थे. उनकी ही गाड़ी देखकर वे सभी पुलिसकर्मी भागे.
वायरलेस के जरिये कई बार पीसीआर-2 को वहां आने की बात कही गयी. बावजूद वे लाेग काफी देर तक वहां नहीं पहुंचे. बाद में नियंत्रण कक्ष (1) से संपर्क किये जाने के काफी देर बाद पीसीआर-2 के एएसआइ फैयाज खान सहित पुलिसकर्मी संजीव व चालक इंदूभूषण कोरियासा पहुंचे. अपने बयान में फैयाज ने बताया कि घटना के समय वे एसपी आवास के सामने खड़े थे. उन्हें वहीं छोड़ चालक व पुलिसकर्मी संजीव निकला था. आधे घंटे बाद लौटा. वायरलेस से मिली सूचना पर ही वे कोरियासा आये.
संजीव ने गलती स्वीकारते हुए माफी का किया आग्रह
संजीव ने अपने बयान में गलती स्वीकारते हुए माफ करने का आग्रह करते हुए कहा कि आपकी गाड़ी देखकर ही डर से भागे थे. चालक इंदूभूषण ने कहा कि एसपी आवास के पास खड़े थे, तभी एएसआइ फैयाज को किसी का फोन आया और उन्होंने दोनों को गुलीपाथर जाने को कहा. संजीव एक मवेशी ट्रक को रोककर बात कर रहा था कि आपकी गाड़ी आ गयी.
इसके बाद संजीव भागकर आया और चलने को कहा. रिपोर्ट में एसडीपीओ ने लिखा है कि उपरोक्त बयान व जांच-पड़ताल से स्पष्ट है कि अवैध रूप से ट्रकों से पैसे की उगाही करने के अलावा वरीय पदाधिकारी को देखकर भाग खड़ा होना, वायरलेस कॉल साइन से बुलाने पर नहीं आना मनमानी रवैया, लापरवाही, स्वेच्छाचारिता व पुलिस की छवि धूमिल करना परिलक्षित होता है. एसडीपीओ ने एएसआइ, पुलिसकर्मी व गृहरक्षक चालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की अनुशंसा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement