देवघर: नगर थानांतर्गत सिविल लाइन श्रीकांत रोड निवासी शुभनेश कुमार का 49 हजार रुपया गुरुवार को बदमाशों ने बैग से उड़ा लिया. इस संबंध में उन्होंने रुपया गायब होने की शिकायत थाने में दी है. जिक्र है कि वे 99 हजार रुपया लेकर बैंक ऑफ इंडिया गये थे.
50 हजार रुपया जमा किया और बाकी का 49 हजार रुपया लेकर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में जा रहे थे. इसी क्रम में उक्त रुपया बैग से गायब हो गया. पीएनबी पहुंचे तो बैग में रुपया नहीं था. वहीं बैग कटा हुआ था. नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. बताया जाता है कि शुभनेश बाहर से सामान लाकर स्थानीय दुकानों में सप्लाई करता है. देर शाम तक मामले में सुराग नहीं मिल सका है.