देवघर : जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य रहे अधिवक्ता शंकर प्रसाद अग्रवाल का असामयिक निधन हो गया था. वे स्टेट बार काउंसिल रांची के भी सदस्य थे. जिला अधिवक्ता संघ की ओर से इसकी सूचना स्टेट बार काउंसिल को भेज दी गयी थी जहां से स्वीकृत राशि 5.80 लाख रुपये का चेक उनके पुत्र को जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सह स्टेट बार काउंसिल के सदस्य बालेश्वर प्रसाद सिंह ने प्रदान किया. इस अवसर पर महासचिव कृष्णधन खवाड़े, कोषाध्यक्ष विजय कौशिक समेत कई अधिवक्ता मौजूद थे. चेक मिलने के बाद दिवंगत अधिवक्ता के पुत्र ने सबाें के प्रति आभार जताया.
राशि समाप्त होने से मध्याह्न भोजन बंद
मधुपुर : करौं प्रखंड के राजकीय कृत प्राथमिक विद्यालय पाथरोल में मध्याह्न भोजन योजना संचालन की राशि समाप्त हो गयी है. जिसके कारण योजना बंद हो गयी है और बच्चों को स्कूल में मध्याह्न भोजन नहीं मिल पा रही है. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक और संयोजिका ने जिला शिक्षा अधीक्षक देवघर व बीइइओ करौं को पत्र लिखकर सूचित किया है. उन्होंने बताया कि मध्याह्न भोजन मद में सिर्फ 964 रुपए राशि ही शेष है. इसलिए जल्द से जल्द इस मद में राशि उपलब्ध कराया जाये.