देवघर : देवघर साइबर थाने की पुलिस ने 2015 के एक मामले में वांटेड जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना अंतर्गत धरुआडीह गांव निवासी वकील कुमार मंडल को गिरफ्तार कर देवघर लाया. पुलिस अभिरक्षा में साइबर थाने की पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कराया तथा कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
इस संबंध में साइबर डीएसपी नेहा बाला ने बताया कि वकील के खिलाफ कोर्ट से 2018 में ही वारंट निर्गत हुआ था. तभी से इस मामले में वह फरार चल रहा था. एक साइबर कांड में वकील के एक साथी की गिरफ्तारी कुंडा थाने में हुई थी, उस मामले में उसने वकील का नाम भी बताया था. साइबर डीएसपी ने बताया कि साइबर क्राइम में वकील पूर्व में जामताड़ा में जेल जा चुका है.