Advertisement
देवघर : कम अनाज देने की शिकायत पर परिवहन अभिकर्ता को नोटिस
प्रति क्विंटल में दो किलो अनाज कम देने का आरोप देवघर : डीलर विजय सिंह व सत्यनारायण दास द्वारा की गयी लिखित शिकायत पर देवीपुर के परिवहन अभिकर्ता सह डोर स्टेप डिलिवरी कर्ता सुनील वाजपेयी को जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने नोटिस भेजा है. नोटिस के माध्यम से डीएसओ ने कहा है कि […]
प्रति क्विंटल में दो किलो अनाज कम देने का आरोप
देवघर : डीलर विजय सिंह व सत्यनारायण दास द्वारा की गयी लिखित शिकायत पर देवीपुर के परिवहन अभिकर्ता सह डोर स्टेप डिलिवरी कर्ता सुनील वाजपेयी को जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने नोटिस भेजा है.
नोटिस के माध्यम से डीएसओ ने कहा है कि आवेदन के अनुसार देवीपुर के डोर स्टेप डिलिवरी के परिवहन अभिकर्ता एवं सहायक गोदाम प्रबंधक द्वारा मिलीभगत कर देवीपुर के दुकानदारों को एक क्विंटल अनाज में दो किलो ग्राम अनाज कम देने के बारे में कहा गया है.
साथ ही मां तारा धर्मकांटा में वजन कराने की बात कहते हुए कहा गया है कि इन लोगों की इस धर्म कांटा से मिलीभगत है तथा खाद्यान उपलब्ध कराते समय दुकानदारों को गोदाम में नहीं जाने की बात कही गयी है. डीएसओ ने तीन दिनों के अंदर विभाग में लिखित जवाब देने का निर्देश दिया है. जवाब नहीं देने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की बात कही गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement