गुप्त सूचना पर पहुंचे नगर थाना प्रभारी विक्रम, बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
देवघर :शिवगंगा के समीप श्मशान काली मंदिर के पीछे झाड़ी में नरमुंड व मानव कंकाल नगर पुलिस ने बरामद किया है. बरामद नर मुंड व मानव कंकाल का पंचनामा करा लिया गया है. इन्हें पोस्टमार्टम के लिये पीएमसीएच धनबाद भेजा जायेगा. मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह के बयान पर यूडी कांड दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
जिक्र है कि दोपहर करीब 12 बजे उन्हें गुप्त सूचना मिली कि शिवगंगा श्मशान घाट परिसर स्थित काली मंदिर के तरफ से काफी दुर्गंध आ रही है. वरीय पुलिस पदाधिकारियों को सूचित कर थाना प्रभारी विक्रम एएसआइ एसके वाजपेयी, उमेश पांडेय व पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. मंदिर के पीछे उत्तर तरफ झाड़ी में नर कंकाल शरीर का सभी अलग-अलग भाग सड़ा-गला है.
हड्डी, जबड़ा से लगा कि नर कंकाल है, जो बिलकुल गला हुआ मिला. घटनास्थल के बगल में ही भूरा रंग का एक फूलपेंट व हवाई चप्पल भी मिला है. आखिर यह कंकाल किसका है, पुलिस के लिये यह पता लगाना बड़ी चुनौती है. लोगों के बीच यह भी चर्चा जोरों पर है कि कहीं इसकी हत्या कर तो लाश ठिकाने लगाने के ख्याल से किसी ने झाड़ी में न फेंका हो. पुलिस सभी बिंदु को ध्यान में रखकर जांच-पड़ताल में जुटी है.
छह अप्रैल 2017 को श्मशान में ही गला रेतकर हत्या की गयी थी ऋषभ की : नगर थानांतर्गत भोला पंडा पथ निवासी ऋषभ सरेवार (19) की शिवगंगा के समीप श्मशान घाट के अंदर अज्ञात अपराधियों द्वारा छह अप्रैल 2017 को गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने घटनास्थल से एक बड़ा कटारी सहित शराब की बोतल, सिगरेट का टुकड़ा, गांजा का चिलम व एक काला शर्ट बरामद किया था.
ऋषभ हत्याकांड को लेकर उसके चाचा शशिकांत सरेवार के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें श्मशान के महंत ध्रुवनाथ सहित आदर्श कुमार, संजीव गुप्ता, राहुल कुमार, किशन कुमार मिश्रा, पांडेय बॉस व शिबू श्रृंगारी को नामजद आरोपित बनाया गया था.