देवघर :नगर थाना प्रभारी मदन कुमार ठाकुर गुरुवार की रात करीब 9:30 बजे बरमसिया स्थित बीकानेर रेस्टोरेंट में आइजी के लिए भिंडी व आलू भुजिया लेने गये थे. इस दौरान रेस्टोरेंट वालों ने भुजिया देने में देर की, तो नाराज होकर उन्होंने रेस्टोरेंट मैनेजर से हाथापाई कर दी.
Advertisement
नगर थानेदार ने रेस्टोरेंट मैनेजर की कर दी पिटाई, वीडियो वायरल, हटाये गये
देवघर :नगर थाना प्रभारी मदन कुमार ठाकुर गुरुवार की रात करीब 9:30 बजे बरमसिया स्थित बीकानेर रेस्टोरेंट में आइजी के लिए भिंडी व आलू भुजिया लेने गये थे. इस दौरान रेस्टोरेंट वालों ने भुजिया देने में देर की, तो नाराज होकर उन्होंने रेस्टोरेंट मैनेजर से हाथापाई कर दी. पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी में कैद […]
पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. रेस्टोरेंट वालों के मुताबिक, थाना प्रभारी नशे में थे और उन्होंने रेस्टोरेंट मैनेजर व अन्य स्टाफ के साथ हाथापाई व अभद्रता की. कुछ पल के लिए रेस्टोरेंट में हंगामे की स्थिति हो गयी. रेस्टोरेंट में काफी ग्राहक थे, जो डर से सहम गये. बाद में थाने से अन्य पुलिस पदाधिकारी व स्टाफ पहुंचे, तब किसी तरह समझाकर मामला शांत कराया गया.
पहुंचे एसडीपीओ, ली जानकारी : मामले की शिकायत पाकर एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव बीकानेर रेस्टोरेंट पहुंचे और घटना को लेकर मैनेजर सहित अन्य स्टाफ से जानकारी ली. शुक्रवार को दिन के करीब 11:30 बजे संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज केमहासचिव संजय मालवीय के नेतृत्व में दर्जनों व्यवसायी एसपी नरेंद्र कुमार सिंह से मिलने पहुंचे. इस दौरान व्यवसायियों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर थाना प्रभारी मदन कुमार ठाकुर को हटाने व निलंबित करने की मांग की.
एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर थाना प्रभारी मदन कुमार ठाकुर को हटाते हुए सारवां इंस्पेक्टर विक्रमजीत सिंह को नया थानेदार बनाया है. चेंबर के महासचिव द्वारा दिये गये ज्ञापन में जिक्र है कि 15 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे नगर थाना प्रभारी मदन कुमार ठाकुर नशे की हालत में बीकानेर रेस्टोरेंट पहुंचकर न सिर्फ मैनेजर व कर्मियों से दुर्व्यवहार किया, बल्कि धक्का-मुक्की कर मैनेजर को पीटा भी. यह घटना सीसीटीवी में कैद है.
पुलिस पदाधिकारी के इस कृत्य से विभाग की छवि धूमिल हुई है. यह भी जिक्र है कि रक्षक ही रंगदारी करने लगे, तो पुलिस विभाग के लिए यह बड़ा सवाल है. थाना प्रभारी की यह हरकत अशोभनीय व असहनीय है. पूर्व में भी थाना प्रभारी द्वारा व्यवसायियों के साथ अशोभनीय हरकत की गयी थी, जो उनलोगों ने सार्वजनिक नहीं की थी. थाना प्रभारी के इस कृत्य से व्यवसायियों में क्षोभ व आक्रोश है.
एसपी का कोट
थाना प्रभारी की रेस्टोरेंट मैनेजर व कर्मियों से मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसकी जांच एसडीपीओ से करायी जा रही है. जांच रिपोर्ट मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई के लिए डीआइजी को लिखेंगे. चेंबर के व्यवसायियों का ज्ञापन मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी को हटाकर सारवां इंस्पेक्टर विक्रम प्रताप सिंह को नया थानेदार बना दिया गया.
नरेंद्र कुमार सिंह, एसपी, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement