13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात 12 बजे ही कतार पहुंची कुमैठा होल्डिंग प्वाइंट, रूटलाइन में अंधेरे में बढ़ते रहे भक्त

देवघर : सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक के लिए कांवरियों की कतार रविवार की मध्य रात्रि में ही कुमैठा होल्डिंग प्वाइंट तक पहुंच गयी. बाबा के जयकारे के बीच कांवरिया रूट लाइन में बगैर रोशनी के ही लगातार आगे बढ़ते रहे. मध्य रात्रि को रूट लाइन तिवारी चौक, बीएड कॉलेज, हदहदिया […]

देवघर : सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक के लिए कांवरियों की कतार रविवार की मध्य रात्रि में ही कुमैठा होल्डिंग प्वाइंट तक पहुंच गयी. बाबा के जयकारे के बीच कांवरिया रूट लाइन में बगैर रोशनी के ही लगातार आगे बढ़ते रहे.

मध्य रात्रि को रूट लाइन तिवारी चौक, बीएड कॉलेज, हदहदिया पुल, विधु भूषण सरकार रोड, बरमसिया, कुमोदिनी घोष सहित नंदन पहाड़ रूट में काफी देर तक अंधेरा पसरा रहा. आस्था के आगे कांवरियों ने अंधेरे की चिंता नहीं की. ऑन ड्यूटी पदाधिकारी व पुलिस के जवान भी अंधेरे की वजह से काफी परेशान रहे. बिजली विभाग की निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा रविवार की रात को खोखला साबित हुआ.
मेला के पहले महीनों तक मेंटेनेंस के बाद भी निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं मिल रही है. इधर, डीसी सहित एसपी रूट लाइन में स्थिति का जायजा लेते रहे. रूट लाइन में बज रही शिवधुन की आवाज को सूचना सह सहायता शिविर के माध्यम से ऑन ड्यूटी सिपाही द्वारा लगातार कम कराया जा रहा था.
मोटरसाइकिल से पुलिस के जवान भी राउंड लगाते नजर आये. स्थानीय लोगों ने अपने-अपने घरों से निकल कर कांवरियों को फलाहार, फल, पानी, नींबू पानी देकर कांवरियों की खूब सेवा भी की. सूचना सह सहायता शिविर के माध्यम से कांवरियों के लिए लगातार सूचना भी प्रसारित किया जा रहा था.
कतार लगने जत्थे में जा रहे थे कांवरिये
सोमवारी पर बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए कतार में लगने जा रहे कांवरियों का जत्था लगातार टेल प्वाइंट की ओर बढ़ रहा था. कई कांवरिये दौड़ते हुए आगे बढ़ रहे थे. कांवरियों को कुमैठा में बने पंडाल में कतारबद्ध किया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें