देवघर : श्रावणी मेले में न सिर्फ आम भक्त, बल्कि राजनेता से लेकर अधिकारी तक कांवर यात्रा में सुल्तानगंज से पैदल बाबाधाम आ रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को आइपीएस ए विजयालक्ष्मी पैदल कांवर लेकर बाबा मंदिर पहुंची. उन्हें मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने विधिवत संकल्प के साथ पूजा-अर्चना कराया. ए विजयालक्ष्मी वर्तमान में एटीएस एसपी के रूप में रांची में कार्यरत हैं तथा एसपी के रूप में देवघर सहित संताल परगना के अन्य जिलों में पदस्थापित रह चुकी हैं.
उन्होंने दो वर्ष तक श्रावणी मेले के सफल संचालन में अहम योगदान दिया था. उन्होंने बताया कि देवघर जिले में रहकर मेले के संचालन का मौका मिला है. हमने एक बार कांवर यात्रा करने का संकल्प लिया था, जिसे आज पूरा किया. काफी अनुभव मिला. कांवरिये भगवान शिव की कृपा से ही यहां तक का सफर पूरा करते हैं.