मधुुपुर : ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन शाखा मधुपुर इकाई के अध्यक्ष अखिलेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष आरके सिंह व शाखा सचिव अनिल राय के नेतृत्व में संगठन पदाधिकारियों की एक टीम ने जामताड़ा, विद्यासागर, काशीटांड़ आदि स्टेशन के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना.
Advertisement
रेल कर्मियों की समस्याओं के समाधान को ले किया जनसंपर्क
मधुुपुर : ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन शाखा मधुपुर इकाई के अध्यक्ष अखिलेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष आरके सिंह व शाखा सचिव अनिल राय के नेतृत्व में संगठन पदाधिकारियों की एक टीम ने जामताड़ा, विद्यासागर, काशीटांड़ आदि स्टेशन के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना. इस अवसर पर संगठन के नेताओं ने […]
इस अवसर पर संगठन के नेताओं ने संपर्क अभियान चला कर कर्मियों को केंद्र सरकार द्वारा जारी कर्मचारी विरोधी नीतियों से अवगत कराया और सभी को संगठित होकर विरोध करने के लिए कहा. इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार पीपीपी योजना लागू करना चाहती है.
कहा कि कर्मचारियों की छटनी जारी है, राजस्व देने वाले ट्रेनों को भी निजी हाथों में बेचा जा रहा है, कल कारखानों का निजीकरण किया जा रहा है. जिसकी जानकारी के लिए कर्मचारियों से संपर्क किया जा रहा है, ताकि वे केंद्र सरकार की नीतियों से अवगत हो सके.
वहीं, सचिव अनिल राय ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के साथ शोषण की नीति अपना रही है. जिससे कर्मचारियों के समक्ष परेशानी उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने कहा कि सभी रेल कर्मचारियों को एकजुट होने की जरूरत है. कहा कि 1974 में रेल का चक्का जाम हमारे संगठन ने किया था, आज फिर से सरकार मनमानी करती है तो पुन: इतिहास दोहराया जायेगा.
कहा कि आने वाले यूनियन के चुनाव में बढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. जन संपर्क अभियान में संतोष कुमार, बलदेव महतो, नंदन पासवान, पिंटू शर्मा, गौरी शंकर, धर्मेंद्र यादव, कुंदन महतो, दिवाकर गुप्ता, राजेश, पवन कुमार, योगेश मंडल, मो. जमालउद्दीन अंसारी, जन्मजय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement