BREAKING NEWS
देवघर : निकाह के 10 घंटे बाद ही हुआ तलाक
देवघर :सारठ थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव में निकाह के 10 घंटे के अंदर ही तलाक हो गया. दरअसल, सोनारायठाढ़ी के मोहनपुर गांव के खुर्शीद मियां के बेटे आरिफ अंसारी की सारठ के पिंडारी गांव निवासी युवती से 18 जून को निकाह था. इसके लिए लड़की पक्ष वालों ने दहेज 1.72 लाख नकद और एक […]
देवघर :सारठ थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव में निकाह के 10 घंटे के अंदर ही तलाक हो गया. दरअसल, सोनारायठाढ़ी के मोहनपुर गांव के खुर्शीद मियां के बेटे आरिफ अंसारी की सारठ के पिंडारी गांव निवासी युवती से 18 जून को निकाह था.
इसके लिए लड़की पक्ष वालों ने दहेज 1.72 लाख नकद और एक लाख का सामान दिया था. तय समय पर बारात पिंडारी गांव पहुंची व निकाह हुआ. इस अवसर पर वर पक्ष की ओर से दुल्हन के लिए कपड़े निकाले गये, जिसे देखकर दुल्हन व कन्या पक्ष ने आपत्ति जतायी, जिससे दाेनों पक्ष में विवाद हो गया. बाद में ग्रामीणों की मौजूदगी में तलाक भी हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement