पालोजोरी : पालोजोरी में चैती दुर्गा पूजा को लेकर भक्ति का माहौल है. हटिया परिसर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान के साथ पूजा का आयोजन किया जा रहा है. महासप्तमी के दिन मां का पट खुलने के साथ ही देवी दर्शन के लिए भक्तों का उमड़ना शुरू हो गया.
मां की पालकी यात्रा में भक्तों ने हिस्सा लिया. तालाब से बारी लाकर स्थापित किया गया. संध्या को बेलबरनी पूजा कर मां का आह्वान किया गया. शुक्रवार की संध्या को कमेटी की ओर से महाआरती का अायोजन किया गया. इस महाआरती में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. चैती दुर्गा पूजा को लेकर पालोजोरी बाजार को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है. पूजा कमेटी के सदस्य आयोजन को लेकर सक्रिय हैं.