17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेती करने को महिलाओं को मिलेगा मिनी ट्रैक्टर

सारठ : प्रखंड क्षेत्र के बामनडीहा में शनिवार को आयोजित दुग्ध उत्पादक सम्मेलन सह विकास मेला सह दुधारू पशु मेला कार्यक्रम में कृषिमंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि रघुवर राज व सारठ के इस बेटे की सोच की बदौलत किसानों की आय में बढ़ोतरी हो रही है. कृषि मंत्री ने कहा कि विकास दर माइनस […]

सारठ : प्रखंड क्षेत्र के बामनडीहा में शनिवार को आयोजित दुग्ध उत्पादक सम्मेलन सह विकास मेला सह दुधारू पशु मेला कार्यक्रम में कृषिमंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि रघुवर राज व सारठ के इस बेटे की सोच की बदौलत किसानों की आय में बढ़ोतरी हो रही है. कृषि मंत्री ने कहा कि विकास दर माइनस साढ़े चार प्रतिशत से बढ़ कर तीगुनी हो चुकी है. राज्य के किसानों के उत्पादित दूध से मेध मदर डेयरी के नाम दूध, दही, पेड़ा, पनीर, लस्सी, घी बाजार में सुधा को टक्कर दे रही है.

राज्य के 36 हजार बीपीएल मां-बहनों के दो-दो दुधारू गायों का वितरण किया जा चुका हैं, महिलाएं स्वावलंबी हो रही हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य की महिला किसानों को खेती करने के लिए मिनी ट्रैक्टर जल्द देंगी. साथ ही मेधा दूध विद्यालयों के बच्चे को भी देने की योजना पूरे राज्य में लागू किया जायेगा. कार्यक्रम में गव्य विकास विभाग के सहायक निदेशक मुकुल प्रसाद सिंह एंव डीडीओ संजीव रंजन ने बुके देकर कृषिमंत्री का स्वागत किया. मेला में गव्य विकास एवं पशुपालन विभाग के द्वारा पशुपालकों को आधुनिक तरीके से पशुओं के रख रखाव को लेकर प्रशिक्षण दिया गया.

वहीं, मेला में प्रगतिशील किसान युगेश कुमार सिंह, राजेनु यादव, अनिल किशोर,रणजीत सिंह, दीपक कुमार सिंह, अमरजीत, मो खलील एवं मेला में लगाये गये स्टोल जाइसस कंपनी, इंडियन हर्बल, अयुरबेट, बीरबैक, पतंजली, जिला पशुपालन कार्यालय, झारखंड मिल्क फेडरेशन,आत्मा देवधर, डाॅ सुजीत, डाॅ मंग्ल आदि को मुमेन्टो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डीडीओ संजीव रंजन, डीएचओ नेली ग्रेसी टोप्पो, डाॅ सुशील कुमार, डाॅ पदमभूषण, माइकल सोरेन, डाॅ विनय कुमार, दुग्ध मित्र शेखर सिंह, लक्षमण मंडल, विनोद मंडल, टिंकू फोटोग्राफर, मो फकरूद्दीन, बमभोला मंडल, रामचंद्र मंडल, नेपाल दत्ता, विष्णु राय समेत लगभग पांच हजार दुग्ध उत्पादक महिला पुरुष थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें