Advertisement
देवघर : स्वाति को 34वां व निधि को 205वां रैंक
बीपीएससी की सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में हुई सफल देवघर : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 60-62वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में देवघर की स्वाति कुमारी ने 34वां रैंक एवं निधि कुमारी ने 205वां रैंक हासिल किया है. दोनों का प्रशासनिक सेवा के लिए अंतिम रूप से चयन होने पर परिवार एवं शुभेच्छुओं में […]
बीपीएससी की सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में हुई सफल
देवघर : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 60-62वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में देवघर की स्वाति कुमारी ने 34वां रैंक एवं निधि कुमारी ने 205वां रैंक हासिल किया है. दोनों का प्रशासनिक सेवा के लिए अंतिम रूप से चयन होने पर परिवार एवं शुभेच्छुओं में काफी खुशी है. यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में में स्वाति सफल हुई हैं. इनका साक्षात्कार 13 मार्च को होना है.
स्वाति के पिता दिलीप कुमार यादव इंस्पेक्टर के पद पर गिरिडीह में कार्यरत हैं. मां सुलेखा देवी गृहिणी हैं. इनकी छोटी बहन रितिका एमबीबीएस की पढ़ाई जमशेदपुर में कर रही हैं. स्वाति ने कहा कि पापा पुलिस सेवा में हैं. जब भी पापा को फोन कॉल आता है तो वे ‘जय हिंद’ बोल कर बातें शुरू करते हैं. मैंने भी ठान लिया कि पापा जिनको जय हिंदी बोलते हैं मैं भी वहीं बनुंगी. उन्हीं से प्रशासनिक सेवा में आने की प्रेरणा मिली है.
इन्होंने 10वीं व 12वीं की परीक्षा गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल सातर देवघर से पूरी की. दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण किया. गुरुकुल के रवि शंकर एवं डॉ एकता रानी ने आगे बढ़ाने में मेरा मोरल सहयोग काफी किया. इनके प्रेरणा से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement