पालोजोरी : थाना क्षेत्र के घोड़ादाहा गांव के पास शुक्रवार को सड़क हादसे में घोड़ादाहा गांव निवासी 22 वर्षीय युवक महादेव मुर्मू ( पिता रुसीलाल मुर्मू) की मौत हो गयी. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक चिनीश्वर हेंब्रम की मौत जामताड़ा में इलाज के दौरान हो गई.
Advertisement
पालोजोरी : दो युवक की मौत, छह घंटे सड़क जाम, जाम में परेशान रहे लोग
पालोजोरी : थाना क्षेत्र के घोड़ादाहा गांव के पास शुक्रवार को सड़क हादसे में घोड़ादाहा गांव निवासी 22 वर्षीय युवक महादेव मुर्मू ( पिता रुसीलाल मुर्मू) की मौत हो गयी. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक चिनीश्वर हेंब्रम की मौत जामताड़ा में इलाज के दौरान हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार […]
स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग नौ बजे घोड़ादाहा गांव के महादेव मुर्मू अपने रिश्तेदार खरको गांव निवासी चिनीश्वर हेंब्रम के साथ बाइक से जा रहे थे.
बाइक के रफ्तार तेज रहने के कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसी में महादेव की मौके पर मौत हो गयी जबकि चिनेश्वर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम के लगभग एक घंटे बाद थाना प्रभारी संतोष कुमार पांडे घटनास्थल पर पहुंचे.
लोगों को समझाने की कोशिश की पर ग्रामीण अड़े रहे. जाम के कारण हाइवे में सैकड़ों बड़ी-छोटी गाड़ियां फंसी रही. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि गौर यादव सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने लोगों को समझाकर जाम हटाया. इस दौरान सीओ घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे.
मुखिया ने अपनी ओर से नकद पांच हजार रूपया, पशुपति कोल ने 2 हजार रूपया की आर्थिक मदद परिजनों को दी. प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को पारिवारिक सहायता राशि के अलावे मां को पेंशन व एक आवास देने का आश्वासन दिया गया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया: पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए थाना लाया. शुक्रवार को काफी विलंब होने के कारण शव को पोस्टर्माटम के लिए नहीं भेजा जा सका. शव को थाना परिसर में रखा गया. शनिवार की सुबह शव को पोस्टर्माटम के लिए भेजा जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement