देवघर : वार्ड नंबर-13 के पार्षद मृत्युंजय कुमार द्वारा नगर निगम के जेइ मुकुल कुमार को मोबाइल पर धमकी दिये जाने का ऑडियो वायरल हुआ है.
वायरल ऑडियो में जो आवाज सुनायी दे रही है उसमें फोन रिसीव करते ही जेई कहते हैं क्या मृत्युंजय जी. इसमें दूसरी ओर से जवाब मिलता है, क्या बात है पूरा मन बढ़ गया है क्या. बिल बनाने बोले थे, क्या हुआ. जेइ जबाव देते हैं कि वे एक ही बार फाइनल बिल लेेंगे. इस पर कहा जाता है कि मेरे बिना इजाजत के पार्क में नहीं घुसियेगा, ठीक है.
आगामी 21 तारीख काे औकात याद दिलाएंगे. कौन मेयर…तेयर संभालता है हम देखेंगे. होश में रहकर बात कीजियेगा हमसे. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. हालांकि ऐसे खुलेआम मोबाइल पर धमकी देने का ऑडियो वायरल हो रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. मामले में कुछ कार्रवाई नहीं कर रही है. जेइ मुकुल ने दो दिन पूर्व ही नगर थाने में शिकायत दे रखी है.
शनिवार दोपहर में जेइ मुकुल अपने साथी इंजीनियर समीर के साथ एसपी नरेंद्र कुमार सिंह से मिलने पहुंचे थे. एसपी से मुलाकात नहीं होने पर वे डीएसपी मुख्यालय से मिले. एसपी के नाम आवेदन देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है. उधर वार्ड नंबर-13 के पार्षद मृत्युंजय कुमार ने भी एक आवेदन नगर थाने में दिया है. जिक्र है कि झूठे मुकदमे में फंसाया जा सकता है, ऐसे में कार्रवाई की मांग की है
