22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : अप्रवासी पक्षियों की शिकारियों से रक्षा कर रहे ग्रामीण

देवघर : देवघर प्रखंड क्षेत्र के अंधरीगादर पंचायत स्थित बड़ा नोखिल गांव के बड़ा बांध में प्रत्येक साल हजारों की संख्या में साइबेरियन पंक्षियों का आना होता है. नवंबर के अंतिम सप्ताह में आते हैं व मार्च के अंतिम सप्ताह में चले जाते है. इधर, बहेलियों की नजर भी प्रवासी पक्षियों पर पड़ गयी है. […]

देवघर : देवघर प्रखंड क्षेत्र के अंधरीगादर पंचायत स्थित बड़ा नोखिल गांव के बड़ा बांध में प्रत्येक साल हजारों की संख्या में साइबेरियन पंक्षियों का आना होता है. नवंबर के अंतिम सप्ताह में आते हैं व मार्च के अंतिम सप्ताह में चले जाते है. इधर, बहेलियों की नजर भी प्रवासी पक्षियों पर पड़ गयी है. शिकारियों से इन पक्षियों को बचाने के लिए ग्रामीणों ने सार्थक पहल की है.
सुरक्षा समिति बनाकर ग्रामीण पक्षियों की सुरक्षा में लगे रहते हैं. उनके खाने की भी व्यवस्था समिति की ओर से किया जाता है. समिति के सदस्यों ने बताया कि यह साइबेरियन पक्षी करीब 30 साल से नोखिल के बड़ा बांध आ रहे है, जो हमारे मेहमान की तरहं है. उनके रहने तक सुरक्षा का जिम्मा समिति का ही होता है.
समिति ने कई बार पक्षियों का शिकार करने वाले बहेलियों को भगाया है. फिर दोपहर में चले जाते हैं शाम में दोबारा आते है जो सूर्यास्त के बाद चले जाते हैं. तालाब में आने वाले पक्षियों की चहचहाट के यहां के ग्रामीण कायल हैं. आवाज कानों में पड़ते ही इन्हें देखने दूर-दूर से लोग पहुंचने लगते हैं. घंटों तालाब के तटबंध पर समय बिताते हैं.
रातू तलाब के तर्ज पर होगा तालाब का सौंदर्यीकरण
नोखिल बांध के समीप रहने वाले ग्रामीण कैलाश प्रसाद राय, नंदकिशोर राय, हरिकीशोर राय, नरसिंह राय, श्रीकांत राय, हिरण प्रसाद ने बताया कि तालाब के सौंदर्यीकरण की मांग के बाद विधायक नारायण दास के अनुशंसा जिला प्रशासन की ओर से कुछ फंड मुहैया कराया गया है. जिसमें तालाब के सौंदर्यीकरण के साथ रांची के रातू पार्क की तर्ज पर यहां भी पार्क बनाया जायेगा.
पक्षियों का कलरव देखने उमड़ रहे लोग
पक्षियों के कलरव से मानसिक सकुन भी लोगों को मिल जाता है. पक्षी कई खेत भी खराब देते हैं, इसके बाद भी लोग उसे भगाना नहीं चाहते हैं. इसके अलावा कुछ दिन के बाद उसे खाने का नहीं मिलता है. एेसे में समिति की ओर से अपने घरों से धान का उबाल कर शाम में तलाब में दिया जाता है. ताकि उन्हें खाना मिल सके.
कहते हैं विधायक
जिला प्रशासन की ओर से तालाब के सौंदर्यकरण के लिए पांच करोड़ रुपये का प्रस्ताव पर्यटन विभाग को दिया गया है. जिसकी स्वीकृति मिले पर जल्द ही तालाब का जीर्णोद्धार किया जायेगा. साइबेरियन पक्षियों के संरक्षण के लिए ग्रामीणों का सराहनीय योगदान है.
नारायण दास, विधायक, देवघर विधानसभा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें