Advertisement
कई वर्षों बाद ताला तोड़कर खोला गया स्वास्थ्य उपकेंद्र
देवीपुर : हुसैनाबाद में वर्षों से बंद पड़ा स्वास्थ्य उपकेंद्र शुक्रवार को ताला तोड़कर चालू कर दिया गया. अब स्वास्थ्य उपकेंद्र चालू हो जाने के बाद स्थानीय लोगों को राहत मिली है. उन्हें उम्मीद है कि अब मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. ग्रामीण सालों से बंद पड़े स्वास्थ्य उपकेंद्र को चालू […]
देवीपुर : हुसैनाबाद में वर्षों से बंद पड़ा स्वास्थ्य उपकेंद्र शुक्रवार को ताला तोड़कर चालू कर दिया गया. अब स्वास्थ्य उपकेंद्र चालू हो जाने के बाद स्थानीय लोगों को राहत मिली है. उन्हें उम्मीद है कि अब मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. ग्रामीण सालों से बंद पड़े स्वास्थ्य उपकेंद्र को चालू करने की मांग कर रहे थे.
इसके बाद उपकेंद्र चालू नहीं होने के कारण लाखों का भवन बेकार पड़ा हुआ था. परिसर में झाड़ियां उग आयी थी. मुख्यमंत्री जनसंवाद में ग्रामीणों की शिकायत के बाद स्वास्थ्य सचिव ने सीएस को स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने का आदेश दिया था. सिविल सर्जन के निर्देश के बाद चिकित्सा प्रभारी डॉ रविरंजन हुसैनाबाद स्वास्थ्य उपकेंद्र चालू कराने पहुंचे.
शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविरंजन, बीपीएम राजकुमार, एएनएम पूनम कुमारी, एमपीडब्ल्यू सोमनाथ, पूर्व मुखिया कन्हैया लाल झा, बीटीटी चुनचुन यादव व ग्रामीणों की उपस्थिति में स्वास्थ्य उपकेंद्र के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर सफाई करायी गयी व इसे चालू करा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement