Advertisement
स्काउट एंड गाइड का पांच दिवसीय समारोह का आयोजन, आत्मनिर्भर बनने में स्काउट जरूरी
मधुपुर : बावन बीघा स्थित रेलवे के स्टेट ट्रेनिंग पार्क में सोमवार को भारत स्काउट एण्ड गाइड के रीजनल लेवल यूथ फोरम के पांच दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन स्काउट के क्षेत्रीय संगठन आयुक्त बबलू गोस्वामी व आरपीएफ के सहायक अवर निरीक्षक आरके पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत स्काउट […]
मधुपुर : बावन बीघा स्थित रेलवे के स्टेट ट्रेनिंग पार्क में सोमवार को भारत स्काउट एण्ड गाइड के रीजनल लेवल यूथ फोरम के पांच दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन स्काउट के क्षेत्रीय संगठन आयुक्त बबलू गोस्वामी व आरपीएफ के सहायक अवर निरीक्षक आरके पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत स्काउट के झंडोत्तोलन के साथ हुआ.
इसके उपरांत स्काउट एण्ड गाइड के बच्चों ने अलग-अलग ग्रुप में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर बबलू गोस्वामी ने बताया कि स्काउट के रीतेश अग्रवाल, पल्लवी विश्वास व देवननीता हलदर का चयन के उपरांत इस वर्ष सात से 12 अक्तूबर को फिलिपींस में 27 देशों के प्रतिभागियों के साथ आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला.
स्काउट में अनेक प्रकार की गतिविधि होती है और बच्चों को इसमें सीखने के लिए काफी कुछ रहता है.वहीं, आरके पांडेय ने कहा कि स्काउट एण्ड गाइड में देश सेवा की जज्बा बच्चों में पैदा की जाती है. बच्चों में एक दूसरे के संस्कृति समझने ओर आत्म निर्भर बनने का भी मौका मिलता है.
कार्यक्रम में पूर्वी रेलवे जोन, पूर्व मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, पूर्वी तटीय रेलवे समेत झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल आदि जगहों के बच्चे भाग ले रहे है. जिसमें स्काउट के अलावा रोबर और रेंजर्स के एक सौ प्रतिनिधि शामिल हो रहे है. समापन दो नवंबर को होगा. इसमें वाद विवाद प्रतियोगिता, पर्यावरण संबंधित कार्यक्रम, शांति का संदेश, यूथ इंगेजमेंट, स्काउट गो सोलर कार्यक्रम होंगे. मौके पर विपिन कुमार सिंह, बैद्यनाथ प्रसाद साह, सैयद जफर इमरान, सुजिप्ता, प्रीति कुमारी, रीतेश अग्रवाल, पल्लवी विश्वास, देवननीता प्रतिभागी शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement