– पांच मल्टीमीडिया मोबाइल व दो साधारण मोबाइल बरामद
– मध्य प्रदेश के सिविल लाइन रीवा निवासी डॉ कन्हैया लाल तिवारी के एकाउंट से उड़ाये थे 13 लाख रुपये
– पुलिस को मोहनपुर थाना क्षेत्र के खड़गडीहा गांव निवासी विष्णु मंडल व पलटन मंडल की भी तलाश
– पुलिस योगेंद्र व विकास की संपत्ति का तैयार कर रही है ब्योरा, दोनों के संपत्ति की जांच के लिए ईडी को भेजा जायेगा प्रस्ताव
संवाददाता@देवघर
मध्य प्रदेश पुलिस के सहयोग से साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में मोहनपुर व पालोजोरी थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान रीवा के एक व्यक्ति के एकाउंट से 13 लाख रुपये उड़ाने वाले दो साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार विकास मंडल पालोजोरी थाना क्षेत्र के डुमरकोला व योगेंद्र मंडल मोहनपुर थाना क्षेत्र के खड़गडीहा गांव का रहने वाला है.
इनलोगों के पास से पांच स्मार्टफोन व दो सामान्य मोबाइल बरामद किया गया. गिरफ्तार दोनों अपराधियों को एमपी पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर रीवा ले जायेगी. यह छापेमारी एसपी नरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर देर रात में की गयी है. एसपी ने बताया कि इन लोगों ने मध्य प्रदेश के सिविल लाइन रीवा निवासी डॉ कन्हैया लाल तिवारी के एकाउंट से कई बार में 13 लाख रुपया उड़ा लिया था.
मामले में डॉ कन्हैया ने सिविल लाइन थाना रीवा में एफआइआर दर्ज करायी थी. जांच के क्रम में रीवा पुलिस ने पाया कि जिन मोबाइल नंबरों व वॉलेट का ठगी में प्रयोग हुआ, वह देवघर इलाके का है. दोनों का लोकेशन देवघर मिलने के बाद एमपी रीवा की पुलिस ने स्थानीय पुलिस से सहयोग मांगा. रीवा व देवघर पुलिस ने पहले सत्यापन किया. इसके बाद रीवा से उपनिरीक्षक आरके वर्मा के नेतृत्व में छापेमारी टीम देवघर आयी.
यहां साइबर थाने के सहयोग से छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया गया कि जो मोबाइल बरामद किया गया वह ठगी के पैसे से ही खरीदा गया था. विकास मंडल के गांव में आलीशान मकान होने का खुलासा हुआ है. उसके घर में सुख सुविधा के सारे सामान मौजूद मिले. उसी मकान में रहकर वह पढ़ाई कर रहा है. पढ़ाई करने के दौरान लाखों की संपत्ति उसने कहां व कैसे अर्जित की उस बारे में घर वाले भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं.
गिरफ्तार दोनों आरोपितों ने पुलिस के सामने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है. विकास ने जिस मोबाइल की मदद से ठगी की उसका सिम कार्ड कंचन मंडल के नाम से है. मामले में पुलिस को कंचन की भी तलाश है. बताया गया कि पैसे डिजिटल वॉलेट के जरिये ट्रांसफर हुए हैं. इसी मामले में पुलिस को मोहनपुर थाना क्षेत्र के खड़गडीहा गांव निवासी विष्णु मंडल व पलटन मंडल की भी तलाश है. वहीं पुलिस योगेंद्र व विकास की संपत्ति का पूरा ब्योरा तैयार कर रही है, ताकि उन दोनों के संपत्ति की जांच के लिए ईडी को प्रस्ताव भेजा जा सके.